Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RR vs CSK: नीतीश राणा की पारी के बाद राजस्थान के गेंदबाजों ने किया चेन्नई को चित, खोला जीत का खाता

    Updated: Sun, 30 Mar 2025 11:31 PM (IST)

    चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जीत के रास्ते पर वापसी नहीं कर सकी। राजस्थान रॉयल्स ने अपने दूसरे घर गुवाहाटी के बारसापरा क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई को हरा दिया। ये चेन्नई की इस सीजन में लगातार दूसरी हार है। वहीं राजस्थान की ये सीजन की पहली जीत है। इस मैच में राजस्थान की जीत के हीरो नीतीश राणा जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली।

    Hero Image
    नीतीश राणा ने चेन्नई के खिलाफ खेली तूफानी पारी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अनुभवी बल्लेबाज नीतीश राणा की शानदार पारी के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर राजस्थान ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स को छह रनों से हरा आईपीएल-2025 में जीत का खाता खोल लिया है। अपने दूसरे घर गुवाहाटी के बारसापरा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 182 रन बनाए थे। चेन्नई की टीम जवाब में छह विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश राणा ने 36 गेंदों पर 10 चौके और पांच छक्कों की मदद से 81 रन बनाए। कप्तान रियान पराग ने 28 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली। चेन्नई के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक जमाया। चेन्नई के कप्तान ने 44 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली जिसमें सात चौके और एक छक्का मारा। 

    यह भी पढ़ें- RR vs CSK: 11 साल बाद चेन्नई में लौटते ही इस खिलाड़ी ने तोड़ा अश्विन का बड़ा रिकॉर्ड, जानिए क्या है मामला

    चेन्नई की खराब शुरुआत

    चेन्नई को इस मैच में अच्छी शुरुआत नहीं मिली। अभी तक फेल होते आ रहे राजस्थान के तूफानी गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर रचिन रवींद्र को आउट कर दिया। वह खाता तक नहीं खोल सके। कप्तान गायकवाड़ ने राहुल त्रिपाठी के साथ मिलकर टीम को उभारने की कोशिश की। त्रिपाठी लय में लग रहे थे तभी वानिंदु हसारंगा की गेंद पर शिमरॉन हेटमायर ने उनका कैच लपक चेन्नई को दूसरा झटका दिया। वह 19 गेंदों पर 23 रन ही बना सके।

    इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम में आए शिवम दुबे 10 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने एक चौका और दो छक्के मारे। पराग ने उनका शानदार कैच लपक राजस्थान को तीसरी सफलता दिलाई। ये विकेट भी हसारंगा के नाम गया। 11 साल बाद चेन्नई में वापसी कर रहे विजय शंकर छक्का मारने के बाद हसारंगा की गुगली को पढ़ नहीं पाए और बोल्ड हो गए। उन्होंने छह गेंदों पर नौ रन बनाए।

    गायकवाड़ नहीं पूरा कर सके काम

    गायकवाड़ विकेट पर टिके थे और शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था और टीम को जीत की तरफ ले जा रहे थे। हालांकि, एक बार फिर हसारंगा चेन्नई के लिए सिरदर्द बन गए और गायकवाड़ को आउट कर दिया। 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर गायकवाड़ ने उनका शिकार हो गए। कप्तान के जाने के बाद एमएस धोनी की एंट्री हुई। धोनी जब आए तो चेन्नई को जीत के लिए 24 गेंदों पर 54 रनों की जरूरत थी। 

    धोनी और जडेजा ने लड़ाई लड़ी और टीम को जीत की राह पर बनाए रखा। आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 20 रन चाहिए थे। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर धोनी बड़ा शॉट खेलने गए और डीप मिडविकेट पर हेटमायर ने उनका कैच लपका। धोनी एक चौका और एक छक्का मार 11 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जडेजा ने काफी कोशिश की, लेकिन संदीप शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए राजस्थान को जीत दिलाई। जडेजा ने 22 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली जिसमें दो चौके और एक छक्का मारा। 

    राजस्थान के लिए हसारंगा ने चार विकेट लिए। संदीप शर्मा और आर्चर को एक-एक सफलता मिली। 

    यशस्वी फेल,राणा हिट

    राजस्थान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी। खलील अहमद ने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल को आर अश्विन के हाथों कैच करा दिया। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज चार रन ही बना सके। संजू सैमसन भी बड़ी पारी नहीं खेल सके और 16 गेंदों पर 20 रन बनाकर नूर अहमद का शिकार हो गए। राणा और संजू के बीच दूसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी हुई।

    फिर राणा को पराग का साथ मिला और दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 124 तक पहुंचा दिया। राणा शतक के करीब जाते दिख रहे थे लेकिन अश्विन की चतुराई ने उन्हें धोनी के हाथों स्टम्प करा दिया। राणा ने अश्विन की गेंद को निकलकर मारने की कोशिश की जो अश्विन को दिख गया और उन्होंने वाइड गेंद फेंक दी जिस पर धोनी ने उनको स्टम्प कर दिया।

    बिखर गई पारी

    राणा के आउट होने के बाद राजस्थान की पारी बिखर गई। नूर अहमद ने ध्रुव जुरैल को आउट किया जो तीन रन ही बना सके। हसारंगा चार रन बनाकर आउट हो गए। रियान पराग को तीक्षणा ने अपनी यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया। जोफ्रा आर्चर को खलील ने खाता नहीं खोलने दिया। इम्पैक्ट प्लेयर बनकर आए कुमार कार्तिकेय एक रन बनाकर ही रन आउट हो गए। हेटमायर ने कुछ कोशिश की, लेकिन 16 गेंदों पर 19 रन बनाकर आखिरी ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए।

    चेन्नई की तरफ से खलील, नूर अहमद और पथिराना ने दो-दो विकेट लिए। अश्विन और जडेजा के हिस्से एक-एक विकेट आया।

    यह भी पढ़ें- RR vs CSK: बारसापरा में चेन्नई के गेंदबाजों पर बरसे Nitish Rana, पावरप्‍ले में ही कर दिया बड़ा कमाल