Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RR vs CSK: बारसापरा में चेन्नई के गेंदबाजों पर बरसे Nitish Rana, पावरप्‍ले में ही कर दिया बड़ा कमाल

    Updated: Sun, 30 Mar 2025 09:37 PM (IST)

    Nitish Rana गुवाहाटी के बारसापरा स्टेडियम में रविवार शाम नीतीश राणा ने चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की क्‍लास लगाई। यशस्‍वी जायसवाल का विकेट गिरने के बाद आए राणा की तूफानी पारी के चलते राजस्थान की टीम ने पावरप्ले में 79 रन बना डाले। नीतीश ने 21 गेंदों पर फिफ्टी लगाई। अपनी इस पारी के दौरान ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

    Hero Image
    नीतीश राणा ने खेली तूफानी पारी। इमेज- आरआर

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। गुवाहाटी के बारसापरा स्टेडियम में रविवार शाम नीतीश राणा की तूफानी बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की, जिससे राजस्थान की टीम ने पावरप्ले में ही एक विकेट पर 79 रन बना डाले। नीतीश ने केवल 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इस दौरान अश्विन समेत किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा। राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन बना लिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यशस्‍वी जायसवाल पहले ही ओवर में आउट हो गए। उन्‍होंने 4 रन बनाए। ऐसे में 3 नंबर पर बल्‍लेबाजी करने आए नीतीश राणा ने 36 गेंदों पर 81 रन की पारी खेली। 225 की स्‍ट्राइक रेट से बल्‍लेबाजी के दौरान राणा ने 10 चौके और 5 छक्‍के भी लगाए। इस दौरान राणा ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वह आईपीएल में नंबर 3 या उससे नीचे के बल्लेबाजों द्वारा 1-6 ओवर के भीतर 50 से अधिक स्कोर बनाने वाले राजस्‍थान रॉयल्‍स के पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं। पावरप्‍ले खत्‍म होने ते राणा 58 रन बनाकर नाबाद थे।

    आईपीएल में नंबर 3 या उससे नीचे के बल्लेबाजों द्वारा 1-6 ओवर के भीतर 50 से अधिक स्कोर

    • 87*(25) - सुरेश रैना (CSK) बनाम पजाब, मुंबई, 2014
    • 59*(21) - मोईन अली (CSK) बनाम राजस्‍थान, ब्रेबोर्न, 2022
    • 58*(22) - नीतीश राणा (RR) बनाम चेन्‍नई, गुवाहाटी, 2025
    • 53*(20) - अजिंक्य रहाणे (CSK) बनाम मुंबई, मुंबई, 2023
    • 52*(23) - रिद्धिमान साहा (PBKS) बनाम हैदरबाद, हैदराबाद, 2014

    खलील ने दिया पहला झटका

    चेन्नई के चेपॉक मैदान पर आरसीबी से 17 साल बाद हारकर गुवाहाटी पहुंची सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। यशस्वी जायसवाल ने पहली गेंद पर चौका लगाकर शुरुआत की, लेकिन तीसरी गेंद पर ही खलील ने उन्हें फंसा लिया। यशस्वी के आउट होने के बाद उतरे नीतीश ने ओवरपिच गेंद पर चौका लगाते हुए खाता खोला और उसके बाद रुके ही नहीं।

    21 गेंदों में ठोकी फिफ्टी

    सामने जेमी ओवरटन हों या अश्विन, नीतीश ने सभी को बराबर कूटा। ओवरटन को विकेटकीपर के ऊपर से शॉट लगाना हो या अश्विन के सामने स्लागस्विप से लगातार दो छक्के लगाना, नीतीश ने स्टेडियम में बैठे दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और अर्धशतक तक पहुंचने के लिए 21 गेंदें लीं।

    पावरप्ले में नंबर तीन या उससे नीचे आए बल्लेबाजों में नीतीश अर्धशतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए। नीतीश की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर ही राजस्थान ने 180 के पार पहुंच गई। हालांकि उनके अलावा कोई अन्‍य बल्‍लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। कप्‍तान रियान पराग ने 37 और संजू सैमसन ने 20 रन की पारी खेली। खलील अहमद, नूर अहमद और मथीसा पथिराना की झोली में 2-2 विकेट आए।

    ये भी पढ़ें: RR vs CSK Playing 11: चेन्‍नई ने ये क्‍या किया! 672 रन बनाने वाला लगाातर तीसरे मैच में पिलाएगा पानी; पड़ ना जाएं लेने के देने