Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेस्ट टीम में चुने जाने के बाद साई सुदर्शन का आया पहला रिएक्शन, कहा- ये तो अभी शुरुआत है

    आईपीएल में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचने वाले साई सुदर्शन को इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम में चुना गया है। किसी भी खिलाड़ी के लिए टेस्ट टीम में चुने जाना उसका सपना होता है। सुदर्शन का ये सपना सच हुआ है जिसे लेकर वह काफी खुश हैं।

    By Digital Desk Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sat, 24 May 2025 08:57 PM (IST)
    Hero Image
    साई सुदर्शन को पहली बार मिली टेस्ट टीम में जगह

    नई दिल्ली, पीटीआई: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किए गए युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने शनिवार को इस मौके को अविश्वसनीय करार देते हुए कहा कि यह तो महज शुरुआत है और उनकी कहानी में अभी बहुत कुछ बाकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुदर्शन को घरेलू क्रिकेट, मौजूदा आईपीएल में शानदार प्रदर्शन और उनकी तकनीक निपुर्णता के आधार पर भारतीय टीम में जगह दी गई। उनकी तकनीकी समझ इंग्लैंड में मददगार साबित हो सकती है। टीम में चयन की खबर मिलने पर सुदर्शन ने कहा कि मुझे लगता है कि एक क्रिकेटर के लिए देश के लिए खेलना ही बहुत बड़े सम्मान की बात है।

    यह भी पढ़ें- ENG vs IND: 'कोहली-रोहित की कमी पूरा करना मुश्किल,' चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने भी मानी बात

    अविश्वसनीय एहसास

    सुदर्शन ने कहा कि ये उनके लिए खास पल है। उन्होंने कहा, "यह बहुत शानदार, विशेष और अविश्वसनीय अहसास है। कोई भी खिलाड़ी जो क्रिकेट खेलना शुरू करता है, वह टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता है जो उसका अंतिम लक्ष्य होता है।"

    सुदर्शन ने इस मुकाम तक पहुंचने में अपने माता-पिता और रिश्तेदारों के योगदान को याद करते हुए कहा कि मुझे पता है कि मेरे माता-पिता आज खुश होंगे। मैंने अपने माता-पिता और भाई के साथ 'फेसटाइम' पर बात की। मैं इसके लिए बहुत खुश हूं। कुछ पारिवारिक मित्रों और करीबी दोस्तों से भी बात की, वे बहुत खुश थे और मैं उनके चेहरों पर यह देख सकता था। उन्होंने कहा कि यह तो महज शुरूआत है। मुझे लगता है कि कहानी में और भी बहुत कुछ जोड़ना बाकी है।

    विराट कोहली की लेगें जगह?

    सुदर्शन आईपीएल में ओपनिंग करते हैं, लेकिन टेस्ट टीम में उन्हें हाल ही में खेल के लंबे प्रारूप से संन्यास लेने वाले विराट कोहली के विकल्प के तौर पर भी देखा जा रहा है। जहां तक ओपनिंग की बात है तो इसके लिए टीम में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और अभिमन्यू ईश्वरन हैं। तीसरे नंबर पर नए कप्तान शुभमन गिल खेलते हैं। चौथे नंबर पर सुदर्शन को देखा जा सकता है। या फिर वह नंबर-3 पर खेल सकते हैं और गिल नंबर-4 पर।

    यह भी पढ़ें- Karun Nair का सेलेक्‍शन, Sarfaraz Khan को नजरअंदाज करने का कारण? अजीत अगरकर ने बेबाकी से दिया जवाब