Karun Nair का सेलेक्शन, Sarfaraz Khan को नजरअंदाज करने का कारण? अजीत अगरकर ने बेबाकी से दिया जवाब
भारतीय टेस्ट टीम में आठ साल के बाद करुण नायर की वापसी हुई है जबकि मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान को नजरअंदाज किया गया है। अजीत अगरकर ने बताया कि सरफराज खान को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए क्यों नहीं चुना गया। बता दें कि बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की। भारत-इंग्लैंड के बीच 20 जून से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। करुण नायर के लिए 24 मई विशेष दिन बना क्योंकि इस दिन उनकी भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई। कर्नाटक के बल्लेबाज की आठ साल बाद वापसी हुई।
हालांकि, मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान को नजरअंदाज किया गया और 18 सदस्यीय टीम में उनका चयन नहीं हुआ। प्रमुख चयनकर्ता अजीत अगरकर ने सरफराज खान के सेलेक्शन नहीं होने का कारण बताया है। अगरकर ने कहा कि चयन समिति ने फैसला प्रतियोगी माहौल के तहत लिया, जिससे ऐसा नहीं लगे कि किसी व्यक्ति के लिए भारतीय क्रिकेट अनफेयर है।
सरफराज का टेस्ट प्रदर्शन
याद दिला दें कि सरफराज खान ने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 6 टेस्ट में करीब 40 की औसत से 371 रन बनाए हैं। सरफराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के पहले मैच में शतक जड़ा था। हालांकि, शेष सीरीज में वो रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे। भारत इस सीरीज में 0-3 से हार गई थी।
यह भी पढ़ें: India Test Squad For England: भारतीय टेस्ट टीम का हुआ एलान, शुभमन गिल को मिली कप्तानी; करुण नायर का हुआ कमबैक
सरफराज खान का विदेशी दौरों पर चयन नहीं हुआ, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शामिल है। वहीं, करुण नायर को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला और टेस्ट टीम में वापसी हुई।
अगरकर ने क्या कहा
अजीत अगरकर ने क्या कहा, 'यह किसी के लिए सही होगा और किसी के लिए गलत होगा। इस पल करुण नायर ने ढेरों रन बनाए हैं। उन्होंने थोड़ी काउंटी क्रिकेट भी खेली है।'
प्रमुख चयनकर्ता ने साथ ही कहा, 'कभी आप बस अच्छे फैसला लेना चाहते हैं। सरफराज के बारे में पता है कि उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जमाया, लेकिन शेष सीरीज में रन नहीं बनाए। कभी टीम प्रबंधन इस तरह के फैसले लेता है। इस समय करुण ने खूब रन बनाए और टेस्ट क्रिकेट खेला, काउंटी के जरिये। विराट नहीं हैं तो हमारे पास अनुभव की कमी है। हमें महसूस हुआ कि उनका अनुभव मदद कर सकता है।'
नायर का प्रदर्शन
बता दें कि करुण नायर ने विदर्भ के लिए 2023-24 सीजन में 10 मैचों में 690 रन बनाए थे। उन्होंने 2024-25 में विदर्भ को रणजी ट्रॉफी खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वह सीजन के चौथे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। उन्होंने वहां 16 पारियों में 53.93 की औसत से 863 रन बनाए, जिसमें चार शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।
इससे पहले उन्होंने टीम को विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। वो तब टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर बने। 33 साल के बल्लेबाज ने 8 मैचों में 389.50 की औसत और 124.04 के स्ट्राइक रेट से 779 रन बनाए, जिसमें पांच शतक और एक अर्धशतक शामिल है। करुण ने काउंटी क्रिकेट में भी धमाल मचाया। वो इस समय आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।