MI Vs LSG: सचिन को भी बनाया दीवाना, Ryan Rickelton की तूफानी पारी देख डगआउट में बैठे मास्टर ब्लास्टर का रिएक्शन वायरल
आईपीएल 2025 के 45वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हो रहा है। इस मैच में मुंबई की टीम के सलामी बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने 25 गेंद पर अर्धशतकीय पारी खेलकर हर किसी का दिल जीत लिया। रोहित के आउट होने के बाद रयान ने टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई। मैच देखने स्टेडियम पहुंचे सचिन भी उनकी पारी देखकर खुश नजर आए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ryan Rickelton fifty Sachin Tendulkar reaction: आईपीएल 2025 ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 1 करोड़ रुपये में साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज रयान रिकेल्टन को खरीदा था, जिन्होंने अपने पहले आईपीएल सीजन में अब तक खेले गए 10 मैच में 273 रन बना लिए हैं। लखनऊ के खिलाफ खेले जा रहे मैच में रयान ने अपने आईपीएल करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा।
रोहित शर्मा के साथ मुंबई इंडियंस की तरफ से ओपनिंग करने उतरे रयान ने शानदार बैटिंग की और मैदान के चारों-तरफ चौके-छक्कों की बौछार लगाई। उन्होंने 25 गेंदों का सामना करते हुए तूफानी अर्धशतक जड़ा। उनका फिफ्टी देखकर डगआउट में बैठे 'क्रिकेट के भगवान' भी इंप्रेस हुए। उनका रिएक्शन तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Ryan Rickelton ने 25 गेंदों पर ठोका पचासा
दरअसल, मुंबई इंडियंस के ओपनिंग बल्लेबाज रयान रिकेल्टन (Ryan Rickelton Fifty) ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम की पारी का आगाज किया। 33 रन के स्कोर पर मुंबई को पहला झटका लगा। रोहित शर्मा मयंक यादव का शिकार बने और प्रिसं यादव ने उनका कैच लपका। रोहित इस दौरान 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद रयान ने टीम की पारी को संभालने की पूरी कोशिश की। रयान ने लखनऊ के गेंदबाज दिग्वेश राठी की खूब खबर ली।
रयान ने पारी के छठे ओवर में दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) की कुटाई करते हुए 19 रन बटोरे। दिग्वेश राठी का ये मौजूदा सीजन में सबसे महंगा ओवर रहा। इसके बाद रयान ने 25 गेंदों पर अपने आईपीएल का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। फिफ्टी जड़ने के बाद रयान ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 9वें ओवर की चौथी गेंद पर दिग्वेश ने उन्हें आयुष के हाथों कैच आउट कराया।
यह भी पढ़ें: MI Vs LSG: Mayank Yadav से पंगा नहीं… कमबैक पर Rohit Sharma को फंसाया; शुरुआती दो छक्कों का हिसाब चुकाया
9वें ओवर की चौथी गेंद पर रयान ने कट शॉट लगाया, लेकिन गति परिवर्तन से वह चकमा खा गए। बल्ले को लगकर गेंद हवा में गई, जिसे प्वाइंट फील्डर ने आसानी से लपक लिया। 88 रन के स्कोर पर मुंबई को इस तरह दूसरा झटका रयान के रूप में लगा। रयान 32 गेंदों पर 58 रन बनाकर चलते बने। उनकी पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।
Sachin Tendulkar का रिएक्शन हुआ वायरल
Half Century for Ryan Rickelton 🫡💥#MIvsLSG pic.twitter.com/GiFAvRAaMW
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) April 27, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।