RR vs LSG Pitch Report: रन बनाने को तरसेंगे बैटर्स, गेंदबाजों की होगी चांदी; जानें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
राजस्थान रॉयल्स अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच खेलकर करेगी। आईपीएल 2024 का चौथा मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसन के पास होगी जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी केएल राहुल करते हुए नजर आएंगे। इस मुकाबले से पहले आइए जानते हैं जयपुर की पिज पर किसे मदद मिलेगी?

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 का चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) के बीच 24 मार्च को खेला जाएगा। यह मुकाबला जयपुर में दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स की कमान संजू सैमसन (Sanju Samson) के हाथों में हैं, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) करते हुए नजर आएंगे।
राजस्थान ने केवल एक बार 2008 में आईपीएल का खिताब जीता, लेकिन इसके बाद टीम खिताब नहीं जीत सकी। पिछले आईपीएल में भी राजस्थान का सफर बेहद दुखद तरीके से खत्म हुआ। ऐसे में इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स दोनों ही जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेंगें। इस मुकाबले से पहले आइए जानते हैं जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है?
RR vs LSG Pitch Report: कैसी खेलती है सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच?
दरअसल, सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) की पिच पर बैटर्स को रन बनाने में काफी संघर्ष करना पड़ता है। वहीं, इस ग्राउंड पर गेंदबाजों को फायदा होता है। अगर बात करें आंकड़ों की तो इस मैदान पर कुल 52टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 18 मैच और बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 34 मैच जीते। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 217 रन का बना है और सबसे कम टोटल 59 रन का रहा।
ऐसे में पिच धीमी होने की वजह से पहले टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी का फैसला करती है, क्योंकि यहां रनचेज करना आसान होता है।
RR vs LSG Head To Head Record: राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अभी तक कुल तीन बार टक्कर हुई हैं। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स का लखनऊ के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है। तीन मैचों में से दो मैच राजस्थान रॉयल्स ने जीते, जबकि एक मैच में लखनऊ को जीत नसीब हुई।
Rajasthan Royals की पूरी टीम
बैटर्स- शुभम दुबे, शिम्रोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, रोवमैन पॉवेल
विकेट कीपर- जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, टॉम कोलहर कैडमोर, संजू सैमसन, कुणाल सिंह राठौड़
ऑलराउंडर- रविचंद्रन अश्विन, डोनावोन फरेरा, तनुष कोटियन
तेंज गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट, नंद्रे बर्गर, आवेश खान, आबिद मुश्ताक, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा
स्पिन गेंदबाज- युजवेंद्र चहल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।