RR vs GT Playing 11: जीत की लय पाने के लिए राजस्थान करेगी बड़ा बदलाव! गुजरात दे सकती इन प्लेयर्स को मौका
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन फीका रहा है। राजस्थान 9 में से सिर्फ 2 ही मुकाबले जीत सकी है। राजस्थान को पिछले 5 मुकाबलों में हार मिली है। अब सोमवार को राजस्थान का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। यह मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। होम ग्राउंड पर राजस्थान की कोशिश जीत दर्ज करने पर होगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। टीम 9 में से सिर्फ 2 ही मुकाबले जीत सकी है और प्वाइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है। राजस्थान को पिछले 5 मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है। अब सोमवार को राजस्थान का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। यह मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। होम ग्राउंड पर राजस्थान अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेगी। वहीं टेबल टॉपर गुजरात की नजर एक और जीत के साथ प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ाने पर होगी।
राजस्थान कर सकती है एक बदलाव
नियमित कप्तान संजू सैमसन के बिना खेल रही राजस्थान अपने अगले मैच में एक बदलाव कर सकती है। शिवम दुबे को प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह रियान पराग अंतिम 11 में युद्धवीर सिंह चरक को आजमा सकते हैं। इसके अलावा राजस्थान में ज्यादा बदलाव की गुंजाइश नजर नहीं आती है।
यशस्वी जायसवाल ने पिछले ही मैच में 49 रन बनाए थे। संजू की जगह ओपनिंग कर रहे 14 साल के वैभव सूयवंशी को क्रीज पर टिकने की जरूरत है। वह हर गेंद पर प्रहार करने को देख रहे हैं। नीतीश राणा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल के रूप में राजस्थान के पास मजबूत मिडिल ऑर्डर है। अब तक एक फिफ्टी लगाने वाले शिमरोन हेटमायर को बड़ी पारी खेलने की जरूरत है।
राजस्थान रॉयलस की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।
इम्पैक्ट प्लेयर: युद्धवीर सिंह चरक
टेबल टॉपर है गुजरात की टीम
पिछले 2 मैच जीतकर आ रही गुजरात टाइटंस प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं कर सकती है। गुजरात का टॉप ऑर्डर लगातार रन बना रहा है। मौजूद सीजन में साई सुदर्शन अभी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 8 मुकाबलों में 417 रन बना दिए हैं। वहीं गिल 8 मैच में 305 रन ठोक चुके हैं। बटलर ने पिछले ही मैच में 23 गेंदों पर नबाद 41 रन जड़ दिए थे। राहुल तेवतिया का बल्ला चलना गुजरात के लिए जरूरी है। पिछले मुकाबलों में उन्होंने 11 रन ही बनाए हैं। इस दौरान 2 मैच में तो उनका खाता भी नहीं खुला।
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
ये भी पढ़ें: 'हम कौन-सा मर रहे हैं', पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर ने की बदतमीजी, सौरव गांगुली के बयान पर दिखाई अकड़
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।