Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MI Vs CSK: Rohit Sharma बने नंबर-1, तोड़ डाला विराट कोहली का ऑलटाइम IPL रिकॉर्ड

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 01:04 PM (IST)

    सीएसके (Chennai Super Kings) के खिलाफ मिली 9 विकेट से जीत के बाद मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। ये उनके आईपीएल करियर में 20वीं बार रहा जब हिटमैन ने ये अवॉर्ड अपने नाम किया। इस दौरान रोहित ने आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के रिकॉर्ड को पछाड़ा।

    Hero Image
    Rohit Sharma ने Virat Kohli को छोड़ा पीछे, बनाया ये IPL का धांसू रिकॉर्ड

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rohit Sharma break Virat Kohli Record: मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में फॉर्म में लौट आए हैं। सीएसके के खिलाफ खेले गए मैच में वह पुराने रंग में दिखे और अपनी तूफानी पारी में उन्होंने 6 छक्के जड़े, जो उनकी एक पारी में संयुक्त रूप से सर्वाधिक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल के मौजूदा सीजन में अब तक रोहित बल्ले से निराश कर रहे थे, वह 6 पारियों में केवल 82 रन बना पाए थे, लेकिन वानखेड़े के मैदान पर उन्होंने 76 रन की पारी भी खेली और टीम को मैच जिताने के साथ कई रिकॉर्ड भी बनाए।

    उन्हें मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। उन्होंने इस दौरान आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड धवस्त किया।

    Rohit Sharma ने Virat Kohli को छोड़ा पीछे, बनाया ये IPL का धांसू रिकॉर्ड

    दरअसल, सीएसके (Chennai Super Kings) के खिलाफ मिली 9 विकेट से जीत के बाद मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। ये उनके आईपीएल करियर में 20वीं बार रहा, जब हिटमैन ने ये अवॉर्ड अपने नाम किया। इस दौरान रोहित ने आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के रिकॉर्ड को पछाड़ा।

    रोहित आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय हैं। उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने आईपीएल में प्लेयर ऑफ द मैच 19 बार जीते हैं। 

    यह भी पढ़ें: MI vs CSK: रोहित शर्मा ने IPL में 2019 के बाद किया अनोखा काम, इस बात को लेकर भावुक हो गए हिटमैन

    IPL में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले प्लेयर

    • एबी डिविलियर्स- 25 बार
    • क्रिस गेल- 22 बार
    • रोहित शर्मा- 20 बार
    • विराट कोहली- 19 बार
    • डेविड वॉर्नर- 18 बार
    • एमएस धोनी-18 बार

    सीएसके के खिलाफ रोहित शर्मा ने 45 गेंद पर 76 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। उन्होंने आईपीएल 2025 का पहला अर्धशतक बनाया। इससे पहले 6 पारियों में उन्होंने 0, 8, 13,17, 18 और 26 रन बनाए थे।

    रोहित का साथ सूर्यकुमार यादव ने दिया, जिन्होंने सीएसके के खिलाफ बल्ले से नाबाद 68 रन बनाए। सूर्या और रोहित की इस तूफानी अर्धशतकीय पारियों के दम पर मुंबई ने सीएसके को 9 विकेट से मात दी।

    यह भी पढ़ें: MI vs CSK: रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी चेन्नई को पड़ी भारी, वानखेड़े में पांड्या ने किया माही से हिसाब बराबर