Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MI vs CSK: रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी चेन्नई को पड़ी भारी, वानखेड़े में पांड्या ने किया माही से हिसाब बराबर

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 10:51 PM (IST)

    मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा आईपीएल-2025 में रनों के लिए जूझ रहे थे लेकिन अपने घर वानखड़े में आखिरकार उनकी फॉर्म वापस आ गई। इसका नुकसान एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स को झेलना पड़ा। रोहित की पारी के दम पर मुंबई ने चेन्नई को हरा दिया।

    Hero Image
    रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के दम पर मुंबई ने हासिल की जीत

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शर्मा की शानदार पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने रविवार को आईपीएल-2025 के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को नौ विकेट से हरा दिया। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में रोहित ने अपनी फॉर्म में वापसी की और सीजन का पहला अर्धशतक जमाया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 176 रन बनाए थे। मुंबई ने 15.4 ओवरों में एक विकेट खोकर ये टारगेट हासिल कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित इस पूरे सीजन अभी तक रनों के लिए संघर्ष कर रहे थे, लेकिन आज उनका बल्ला चल गया और मुंबई ने चेन्नई से हिसाब भी बराबर कर लिया। ये इन दोनों टीमों के बीच सीजन का दूसरा मैच था। इससे पहले जब ये दोनों टीमें इस सीजन भिड़ी थीं तब चेन्नई ने जीत हासिल की थी।

    यह भी पढ़ें- MI vs CSK: फॉर्म में वापसी के साथ ही रोहित शर्मा ने रच दिया इतिहास, IPL से खत्‍म की शिखन धवन की बादशाहत

    रोहित ने दिखाया दम

    रोहित और रियान रिकेलटन ने मुंबई को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े। ये इस सीजन पहली बार था जब मुंबई को पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी मिली है। रवींद्र जडेजा ने रिकेलटन को आउट कर मुंबई को पहला झटका दिया। वह 19 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाने में सफल रहे।

    इसके बाद रोहित और सूर्यकुमार ने शानदार पारियां खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। रोहित ने सीजन का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। उनके बाद सूर्यकुमार यादव ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया जिसके लिए 26 गेंदों का सामना किया। रोहित ने नाबाद 76 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 45 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और पांच छक्के मारे। सूयकुमार ने 30 गेंदों पर छह चौके और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन बनाए। 

    युवाओं ने दिखाया जोश

    चेन्नई के लिए इस मैच में रचिन रवींद्र एक बार फिर फेल रहे। अश्विनी कुमार ने उन्हें चौथे ओवर की पहली गेंद पर आउट किया। इसके बाद आए आयुश महात्रे जो अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे थे। इस युवा बल्लेबाज ने अपनी बैटिंग से छाप छोड़ी और हर किसी को प्रभावित किया। उनके साथ ही शेख रशीद भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन मिचेल सेंटनर की फिरकी में फंस गए।

    चेन्नई ने अपना दूसरा विकेट आयुष के रूप में खोया जिन्हें दीपक चाहर ने आउट किया। वह 15 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के मार आउट हुए। तीसरा विकेट रशीद का गया।

    दुबे और जडेजा का जलवा

    कुछ विकेट जल्दी गिर जाने के बाद चेन्नई परेशानी में थी। ऐसे में शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने टीम की पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर पहले तो आराम से बल्लेबाजी की और पैर जमने के बाद तेजी से रन बनाए। दुबे ने सीजन का पहला अर्धशतक जमाया और 32 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली जिसमें दो चौके और चार छक्के मारे। 142 के कुल स्कोर पर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने।

    बुमराह ने ही एमएस धोनी को पवेलियन की राह दिखाई दो छह गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हो गए। जडेजा 35 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 53 रन बनाकर नाबाद रहे। जेमी ओवरटन ने तीन गेंदों पर चार रन बनाए।

    यह भी पढ़ें- MI vs CSK: बूम-बूम बुमराह के सामने नहीं चलता माही मैजिक, चेन्नई का ये धुरंधर भी हो जाता है फेल, आंकड़ों से जानिए सच