Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohit Sharma: टी20 की बढ़ती साख के बीच रोहित ने वनडे क्रिकेट का किया समर्थन, कहा- यह एक अलग चुनौती

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 10:08 PM (IST)

    भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट की बढ़ती साख के बीच वनडे क्रिकेट के भविष्य का समर्थन किया है। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के साथ एक पॉडकास्ट में बताया कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अभियान के दौरान भारतीय टीम को चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि वनडे क्रिकेट हमेशा से ऐसी चुनौती पेश करता है जो कोई प्रारूप नहीं देता।

    Hero Image
    रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट के भविष्य पर की बात। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वर्तमान युग में वनडे क्रिकेट की स्थिरता का समर्थन किया है। वो भी तब जब टी-20 क्रिकेट की साख तेजी से बढ़ रही है। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के साथ एक पॉडकास्ट में बताया कि किस तरह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अभियान के दौरान उनकी टीम को चुनौतियों का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बियॉन्ड23 क्रिकेट पॉडकास्ट पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के साथ बातचीत में रोहित ने इस बात पर जोर दिया कि मौजूदा व्यवस्था में टी20 क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता के बावजूद, वनडे क्रिकेट के प्रारूपों में से एक है। उन्होंने बताया कि 50 ओवर के प्रारूप से उनका जुड़ाव गहरा है, जो एक क्रिकेटर के रूप में उनके प्रारंभिक वर्षों से जुड़ा है।

    वनडे क्रिकेट अलग चुनौती

    रोहित ने कहा, मुझे पता है कि वनडे क्रिकेट पर काफी सवाल उठ रहे हैं। यह टिकाऊ प्रारूप है या नहीं। देखिए, हम सभी 50 ओवर का विश्व कप देखते हुए बड़े हुए हैं। जब हमने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेली थी, तब ये मैच काफी रोमांचक होते थे। मुझे पता है कि यह काफी लंबा होता है, क्योंकि लोग टी-20 क्रिकेट देख रहे हैं। लेकिन, 50 ओवर के क्रिकेट की अपनी चुनौतियां हैं।

    फाइनल में खेली थी दमदार पारी

    गौरतलब हो कि भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत में रोहित शर्मा ने पांच मैचों में 180 रन बनाए। फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 83 गेंद पर 76 रन की उनकी पारी ने भारत को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। जब वनडे की बात आती है, तो रोहित लंबे समय से भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रहे हैं।

    वनडे में बनाए हैं 10 हजार से ज्यादा रन

    रोहित शर्मा ने 273 मैच में 11,138 रन बनाए हैं। यह एक ऐसी उपलब्धि है जो इस प्रारूप में उनकी निरंतरता और प्रभाव को दर्शाती है। रोहित ने भारत के 2023 वनडे विश्व कप अभियान में उम्दा प्रदर्शन किया था। अपनी बल्लेबाजी क्षमता से रोहित ने सभी को प्रभावित किया था।

    वर्तमान में, रोहित अपनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में व्यस्त है। मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए वह फिलहाल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। स्टार सलामी बल्लेबाज ने पांच मैच में 11.20 की औसत से सिर्फ 56 रन बनाए हैं। फैंस उनके फॉर्म में लौटने की उम्मीद कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG Test: इंग्‍लैंड दौरे पर रोहित शर्मा ही होंगे कप्‍तान? हिटमैन ने अभी से दे दिया बड़ा हिंट