Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG Test: इंग्‍लैंड दौरे पर रोहित शर्मा ही होंगे कप्‍तान? हिटमैन ने अभी से दे दिया बड़ा हिंट

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 09:20 PM (IST)

    आईपीएल 2025 के बाद भारतीय टीम इंग्‍लैंड का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के साथ ही भारतीय टीम नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की शुरुआत करेगी। सीरीज की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा की फॉर्म और भारतीय टीम के सिलेक्‍शन पर चर्चा हो रही है। फैंस को इंतजार है कि क्‍या सिलेक्‍टर फिर से रोहित पर भरोसा जताएंगे।

    Hero Image
    टेस्‍ट सीरीज में कप्‍तानी कर सकते रोहित शर्मा। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बाद भारतीय टीम इंग्‍लैंड का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के साथ ही भारतीय टीम नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की शुरुआत करेगी। सीरीज की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा की फॉर्म और भारतीय टीम के सिलेक्‍शन पर चर्चा होने लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैंस को इंतजार है कि क्‍या सिलेक्‍टर फिर से रोहित शर्मा पर भरोसा जताएंगे। 2024-25 सत्र के दौरान रोहित का बल्‍ला खामोश रहा था। रोहित शर्मा का टेस्ट फ्यूचर अटकलों का विषय बन गया है, लेकिन ऐसा लगता है कि भारतीय कप्तान पहले से ही इंग्लैंड में 20 जून से शुरू होने वाली सीरीज के लिए तैयार हैं। बियॉन्ड23 क्रिकेट पॉडकास्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क से बात करते हुए रोहित ने कहा कि उन्हें बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज में टीम से एक मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है।

    रोहित ने भारत की सफलता के लिए पूरी तरह से फिट जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और एक मजबूत पेस यूनिट के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज आईपीएल 2025 अभियान से बिना किसी नुकसान के निकलेंगे। रोहित शर्मा ने कहा, "बिल्कुल भारत के पास इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराने का एक बड़ा मौका है। पिछली बार जब हमने इन खिलाड़ियों के साथ खेला था तो यह 2-2 था। हमें इनमें से कुछ खिलाड़ियों (बुमराह और शमी) को 100 प्रतिशत फिट होने की जरूरत है।"

    रोहित ने कहा, हमें बस यह सुनिश्चित करना है कि वे आईपीएल से वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करें। यह सबसे चुनौतीपूर्ण है। मुझे पता है कि यह केवल चार ओवर का है, लेकिन आप आज खेलते हैं, कल यात्रा करते हैं और फिर फिर से खेलते हैं। यह चुनौतीपूर्ण हिस्सा है। पूरे देश में यात्रा करना कठिन है। मुझे उम्मीद है कि ये दोनों खिलाड़ी, अन्य गेंदबाजों के साथ आईपीएल से बाहर निकलेंगे।

    उन्होंने कहा, अगर हमारे पास इंग्लैंड जाने वाली एक फिट टीम है, तो हमारे पास एक शानदार सीरीज होगी। यह हमारे लिए एक अच्छी चुनौती होगी। रोहित शर्मा ने 2024-25 सीज़न में खराब प्रदर्शन किया। उन्‍होंने 15 पारियों में केवल 164 रन बनाए। न्यूजीलैंड से भारत की 0-3 की घरेलू सीरीज हार मिली। इतना ही नहीं बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से हराया।

    मार्च में रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की। हालांकि, रोहित आईपीएल 2025 में भी संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। मुंबई इंडियंस के लिए अब तक खेले पांच मैचों में उन्होंने सिर्फ 45 रन बनाए हैं। रोहित को अब अपनी फॉर्म को फिर से हासिल करने की जरूरत है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित ने इंग्लैंड दौरे से पहले रेड-बॉल क्रिकेट से दूर रहने पर भी विचार किया था। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उन्होंने कथित तौर पर बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों के साथ चर्चा की जिसमें उन्होंने इंग्लैंड सीरीज खेलने का मौका दिए जाने की इच्छा व्यक्त की।