Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohit Sharma को सही में लगी चोट या टीम से निकाले गए? IPL 2025 के बीच Viral Video से मिल रहा बड़ा हिंट

    Updated: Sat, 05 Apr 2025 09:25 AM (IST)

    मुंबई इंडियंस के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा को शुक्रवार को अभ्यास के दौरान घुटने में चोट लगी थी जिसके कारण वह लखनऊ के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए। रोहित की जगह अंगद बावा को प्लेइंग-11 में खेलने का मौका मिला। हार्दिक ने इसकी जानकारी दी लेकिन रोहित की कुछ वीडियो वायरल हुई जिसके बाद हर कोई ये कयास लगाने लगा कि क्या उन्हें टीम से निकाला गया?

    Hero Image
    MI के स्टार Rohit Sharma क्या सचमुच चोटिल हैं?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma MI) मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11 शामिल नहीं थे। इतना ही नहीं उन्हें सब्सिट्यूट खिलाड़ियों में भी नहीं रखा गया। मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या जब टॉस के लिए आए तो उन्होंने बताया कि रोहित को अभ्यास के दौरान टखने में चोट लगी है, इस कारण यह मैच नहीं खेलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MI के स्टार Rohit Sharma क्या सचमुच चोटिल हैं?

    रोहित शर्मा को लेकर बड़ा सवाल है कि क्या रोहित को सचमुच चोट लगी है या उन्हें खराब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर किया गया। इसका बड़ा कारण भी है कि इंटरनेट मीडिया पर हो रहे वायरल वीडियो का, जिसमें रोहित मैच से पहले सीढ़ियों पर आराम से चढ़ते दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले मैच की पूर्व संध्या में रोहित का एक वीडियो भी प्रसारित हुआ था, जिसमें वह जहीर खान से बातचीत के दौरान कहते दिख रहे हैं कि मुझे जो करना था मैंने तब बराबर से किया। अब मेरे को करने की कोई जरूरत नहीं।

    इसके बाद इस वीडियो को मुंबई इंडियंस ने अपने अकाउंट से हटा दिया था। इससे कयास लग रहे हैं कि मुंबई इंडियंस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और अब उन्हें टीम से बाहर करना संदेह पैदा करता है।

    यह भी पढ़ें: LSG vs MI: चोटिल रोहित शर्मा टीम से हुए बाहर, लखनऊ के खिलाफ नहीं मिली जगह, पूरा सीजन खेलने पर मंडराए संकट के बादल!

    Rohit Sharma का IPL 2025 में फ्लॉप प्रदर्शन

    इस आईपीएल में रोहित ने अब तक खेले गए तीन मैचों में 0, 8 और 13 रन ही बनाए हैं और टीम को उसका बड़ा खामियाजा उठाना पड़ा है। रोहित शर्मा से हर किसी को जहां ये उम्मीदें हैं कि वह बड़ी पारी खेलें, लेकिन वह हर किसी का सिर्फ दिल तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

    बुमराह जल्द करेंगे वापसी

    भारत और मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के बारे मे पूछे जाने पर हार्दिक ने कहा कि उनकी वापसी जल्द ही होनी चाहिए। बुमराह को इस साल की शुरुआत में सिडनी में आस्ट्रेलिया के विरुद्ध पांचवें टेस्ट के दौरान पीठ के निचले हिस्से में चोट लग गई थी। इस बीच, भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को मुंबई इंडियंस के लिए अपने 100वें मैच के लिए एक विशेष जर्सी मिली।

    यह भी पढ़ें: 'जब करना था मैंने किया...', Rohit Sharma-जहीर खान की बातचीत हुई लीक; सोशल मीडिया पर मची खलबली