Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जब करना था मैंने किया...', Rohit Sharma-जहीर खान की बातचीत हुई लीक; सोशल मीडिया पर मची खलबली

    IPL 2025 के 16वें मैच से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें मुंबई इंडियंस के स्टार रोहित शर्मा और जहीर खान नजर आ रहे हैं। वीडियो में रोहित शर्मा जहीर खान से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जो जब करना था मैंने किया बराबर से अब मेरे को कुछ करने की जरूरत नहीं है।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Fri, 04 Apr 2025 11:06 AM (IST)
    Hero Image
    Rohit Sharma और Zaheer Khan की लीट चैट का वीडियो वायरल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rohit Sharma Leaked Chat: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत और मुंबई इंडियंस के स्टार रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। दोनों टीमों का सामना शुक्रवार यानी आज 4 अप्रैल को खेला जाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है, लेकिन इस मैच से पहले एमआई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और एएसजी के मेंटोर जहीर खान (Zaheer Khan) की लीक चैट वायरल हो गई है, जिसके बाद फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि मुंबई इंडियंस के खेमे में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बता दें कि जहीर खान पहले मुंबई इंडियंस के कोच थे।

    Rohit Sharma और Zaheer Khan की लीट चैट का वीडियो वायरल

    दरअसल, वायरल वीडियो में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को जहीर खान (Zaheer Khan) से बातचीत करते हुए देखा जा रहा हैं। इस दौरान रोहित कह रहे हैं कि जब करना था मैंने किया बराबर से, अब मेरे को कुछ करने की जरूरत नहीं हैं।

    सोशल मीडिया में इस लीक बातचीत के बाद मुंबई इंडियंस के फैंस डरे हुए हैं। यह वीडियो पिछले साल जैसा ही है जब हार्दिक के कप्तान बनने के बाद ईडन गार्डन्स के मैदान पर रोहित केकेआर के बैटिंग कोच अभिषेक नायर से बात करते नजर आए थे। उस वीडियो से भी खूब बवाल मचा था।

    यह भी पढ़ें: LSG vs MI Playing-11: मुंबई के खिलाफ ऋषभ पंत उतारेंगे अपना तुरुप का इक्का, हार्दिक पांड्या के सामने होगी चुनौती

    MI Vs LSG: दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

    मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें जब आमने सामने होगी तो सभी की निगाहें रोहित शर्मा और ऋषब पंत पर होगी। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने मौजूदा सीजन में अभी तक प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और तीन मैचों में उसके पास दो अंक है। लखनऊ-मुंबई के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 6 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें एलएसजी ने 5 बार जीत हासिल की है। मुंबई ने लखनऊ के खिलाफ एकमात्र मैच 2023 में जीता था।

    यह भी पढ़ें: LSG Vs MI Pitch Report: बल्लेबाजों का होगा जलवा या गेंदबाजों का होगा राज? इकाना की पिच का ऐसा होगा मिजाज