Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LSG Vs MI Pitch Report: बल्लेबाजों का होगा जलवा या गेंदबाजों का होगा राज? इकाना की पिच का ऐसा होगा मिजाज

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 06:00 AM (IST)

    MI Vs LSG Pitch Report मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच शुक्रवार को आईपीएल 2025 का 16वां मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है। मुंबई की टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के पास है। मुंबईकी टीम मौजूदा समय में फॉर्म और जीत की लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

    Hero Image
    LSG Vs MI Pitch: कैसा खेलेगी इकाना की पिच? (Ekana Cricket Stadium Pitch)

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। MI Vs LSG Pitch Report: मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच शुक्रवार को आईपीएल 2025 का 16वां मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है। मुंबई की टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के पास है। मुंबईकी टीम मौजूदा समय में फॉर्म और जीत की लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई की टीम ने सीजन में 3 मैचों में से 1 मैच में जीत हासिल की है, जबकि लखनऊ की टीम भी मोमेंटम हासिल करने में फेल हो रही है। ऋषभ पंत लगातार बल्ले से फ्लॉप नजर आ रहे हैं। लखनऊ की टीम ने 3 मैचों में से 1 में ही जीत दर्ज की है। ऐसे में जानते हैं इकाना स्टेडियम की पिच कैसा खेलेगी?

    LSG Vs MI Pitch: कैसा खेलेगी इकाना की पिच? (Ekana Cricket Stadium Pitch)

    इकाना स्टेडियम की पिच थोड़ी-सी ऑफ-सेंटर है। यहां गेंदबाजों को छोटे साइड को डिफेंड करने में मुश्किल होती है, लेकिन पिच धीमी होने के चलते स्पिनर्स को यहां मदद मिलेगी। गेंद अच्छे से टर्न होगी और बल्लेबाजों को शॉट लगाने में मुश्किल होगी। बीच के ओवर में बैटर्स रन बनाने के लिए मौके का फायदा उठा सकते है। बता दें कि यहां पर खेले गए पिछले 6 मैच में से 5 मैच चेज करने वाली टीम ने जीते है। ऐसे में जो भी टीम मैच जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेना चाहेगी।

    Ekana Stadium IPL Stats

    • मैच खेले गए- 15
    • पहले बैटिंग करते हुए जीते गए मैच-7
    • बाद में बैटिंग करते हुए जीते गए मैच- 7
    • टॉस जीतकर जीते गए मैच- 9
    • टॉस हारकर जीते गए मैच-5
    • बेनतीजा-1'
    • सबसे ज्यादा रन- 89* रन (स्टोइनिस- LSG)
    • सबसे ज्यादा विकेट- 5/14- मार्क वुड- LSG)
    • सबसे बड़ा टीम टोटल- 235/6 - KKR द्वारा LSG के खिलाफ- 2024
    • सबसे कम टीम टोटल- 108 (लखनऊ सुपर जायंट्स)

      पहले बैटिंग करते हुए औसत स्कोर- 165

    यह भी पढ़ें: LSG vs MI: ''आप मुझसे बस 3 साल बड़े हो?'' Rohit Sharma रह गए हक्‍के-बक्‍के, जब LSG के स्‍टार खिलाड़ी ने बताई अपनी उम्र

    LSG Vs MI Head-to-Head Record

    • कुल मैच खेले गए- 6

    • लखनऊ ने जीते- 5
    • मुंबई ने जीते-1
    • बेनतीजा-0
    • इकाना स्टेडियम में लखनऊ ने जीते-2
    • इकाना स्टेडियम में मुंबई ने जीते-0

    LSG Vs MI Playing 11 Predicted: लखनऊ-मुंबई की संभावित प्लेइंग-11

    लखनऊ सुपर जायंट्स- निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान), आयूष बदोनी, डेडिव मिलर, एडन मार्कराम , अब्दुल समद, मिचेल मार्श, रवि बिश्नोई, दिग्वेश सिंह, आवेश खान, शार्दुल ठाकुर

    मुंबई इंडियंस- रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, विल जैक, नमन धीर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिशेल सेंटनर, अश्विनी कुमार, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर