Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 में धूम मचा रहा यह नया स्‍टार, फैंस के बीच हो रही रोबोटिक डॉग की चर्चा; जानें नई टेक्‍नोलॉजी के बारे में रोचक बातें

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 08:03 PM (IST)

    इंडियन प्रीमियर लीग में एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। कई मुकाबलों में बड़े स्‍कोर बन रहे हैं तो कुछ लो स्‍कोरिंग मैच भी रोमांच की हदें पार कर दे रहे हैं। दुनिया की सबसे महंगी लीग आईपीएल में टेक्‍नोलॉजी का भरपूर इस्‍तेमाल किया जाता है। मौजूदा सीजन में भी यह देखने को मिल रहा है।

    Hero Image
    टॉस के दौरान मैदान पर नजर आया है रोबोटिक डॉग। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत में इन दिनों दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन खेला जा रहा है। लीग में एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। कई मुकाबलों में बड़े स्‍कोर बन रहे हैं तो कुछ लो स्‍कोरिंग मैच भी रोमांच की हदें पार कर दे रहे हैं। दुनिया की सबसे महंगी लीग आईपीएल में टेक्‍नोलॉजी का भरपूर इस्‍तेमाल किया जाता है। मौजूदा सीजन में भी इसकी बानगी देखने को मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोबोट कैमरा डॉग आ रहा नजर

    इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अब रोबोट कैमरा डॉग के रूप में एक नया अनोखा बदलाव हुआ है। तकनीक के चमत्कार और मनोरंजन के प्रतीक के रूप में चार पैरों वाला यह रोबोट अब सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। आईपीएल द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो के जरिए इस बात का खुलासा हुआ। इस वीडियो में न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने रोबोट डॉग को पेश किया। क्लिप में मॉरिसन ने घोषणा की कि भविष्य का यह पपी मौजूदा आईपीएल 2025 सीजन के लिए प्रसारण टीम में शामिल होगा।

    डैनी मॉरिसन ने गिनाईं खूबियां

    डैनी मॉरिसन ने कहा, "यह चल सकता है, दौड़ सकता है, अभिवादन कर सकता है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह पालतू जानवरों की दृष्टि है।" जब रोबोट साथी अपने पिछले पैरों पर खड़ा हुआ और अपने अंगों से एक मैकेनिकल हर्ट बनाया। मॉरिसन ने मजाक में कहा, "बहुत पास मत आना!"

    रोबो-डॉग देखकर सभी हैरान

    उन्‍होंने बताया, जहां इसकी नाक होती है, वहां कैमरा लगा हुआ है, यह मैकेनिकल पपी सिर्फ एक शोपीस नहीं है। यह चलता है, दौड़ता है, कूदता है और यहां तक ​​कि गतिशील क्रिकेट दृश्यों को भी कैप्चर करता है। 13 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच के दौरान पहली बार सक्रिय हुए इस रोबो-डॉग ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा, खिलाड़ियों को हैरान कर दिया और फैंस को पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर दिया।

    आईपीएल ने शुरू किया अभियान

    वीडियो में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने उत्सुकता से बॉट का अभिवादन किया, जबकि दिल्ली के अक्षर पटेल पूरी तरह से भ्रमित दिखे। दूसरी ओर MI के रीस टॉपली चौंक गए, क्योंकि यह डॉग खड़ा हो गया। आईपीएल ने अब अपने रोबोटिक वंडर का नाम रखने के लिए एक अभियान शुरू किया है। इसलिए अगली बार जब आप देखें तो केवल मैच ही न देखें बल्कि उस डॉग पर भी नजर रखें जो टूर्नामेंट का सबसे अप्रत्याशित MVP (Most Valuable Player) बन सकता है।

    ये भी पढ़ें: ये क्‍या नया पक रहा है? Disha Patani के साथ IPL 2025 के इवेंट में नजर आया भारतीय क्रिकेटर; अफेयर की खबरों ने पकड़ा जोर