Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RR Vs LSG: 'हार का मैं कसूरवार हूं...', कप्तान Riyan Parag का छलका दर्द; 2 रन से मैच गंवाने के बाद कही ये बात

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 09:41 AM (IST)

    Riyan Parag Statement आवेश खान ने आखिरी ओवर में 9 रन डिफेंड करके लखनऊ को राजस्थान के खिलाफ मैच में 2 रन से जीत दिलाई। जयपुर में खेले गए इस मैच में राजस्थान की टीम एक समय तक अच्छी स्थिति में थी लेकिन अंत में लखनऊ ने बाजी मार ली और उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। मैच में मिली हार के बाद कप्तान रियान पराग ने क्या कहा?

    Hero Image
    Riyan Parag ने LSG से मैच में मिली 2 रन की हार के बाद क्या कहा?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। RR Captain Riyan Parag Statement: राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 36वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में लखनऊ ने आखिरी ओवर में बाजी मारते हुए 2 रन से जीत हासिल की। मैच में पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ की टीम ने एडन मार्करम के 66, आयुष के 50 और अब्दुल समद के 30 रन के दम पर 180 रन का स्कोर खड़ा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके जवाब में राजस्थान की तरफ से यशस्वी ने कमाल की पारी खेली, लेकिन उनकी पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। राजस्थान को मैच 2 रन से गंवाना पड़ा। मैच में मिली हार के बाद राजस्थान के कप्तान रियान पराग काफी निराश नजर आए। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में इस हार का जिम्मेदारी खुद को बताया।

    Riyan Parag ने LSG से मैच में मिली 2 रन की हार के बाद क्या कहा?

    दरअसल, रियान पराग ने मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा,

    "इस हार से मैं काफी निराश हूं। उन्होंने आगे ये कहा कि 19वें ओवर तक गेम में हम बने हुए थे, लेकिन अंत में हमसे एक बार फिर से चूक हो गई। मैंने भी गलत समय पर विकेट गंवाया और इस हार की जिम्मेदारी मैं लेता हूं। हां समद ने उस आखिरी ओवर में जो बड़े रन लुटाए वो गेम में फर्क पैदा कर गया।"

    रियान ने ये भी कहा कि आखिरी ओवर दुर्भाग्यपूर्ण रहा। मुझे लगा था कि हम उन्हें 165-170 रन पर रोक लेंगे। हमने 20 रन ज्यादा दे दिए, लेकिन फिर भी हमें वो स्कोर चेज करना चाहिए था।

    यह भी पढ़ें: Avesh Khan Last Over: 6 गेंद पर चाहिए थे 9 रन...राजस्थान के लिए काल बनकर आए आवेश खान; यूं पलट दी बाजी

    Avesh Khan ने पलटा मैच का रुख

    लखनऊ के तेज गेंदबाज आवेश खान को कप्तान ऋषभ पंत ने आखिरी ओवर में गेंद थमाई। उस वक्त राजस्थान की टीम को 9 रन की जरूरत थी। आरआर की तरफ से क्रीज पर ध्रुव जुरैल (6) और शिमरोन हेटमायर(12) मौजूद थे। इस वक्त लग रहा था कि राजस्थान ये मैच जीत लेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। आवेश खान ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर यॉर्कर फेंकी और एक रन दिया। दूसरी गेंद हेटमायर से थोड़ा दूर फेंकी और इस पर दो रन आए।

    अगली गेंद पर आवेश ने हेटमायर को आउट किया और लखनऊ के खेमे में जीत की उम्मीद जगाए रखी। इसके बाद शुभम दुबे को परफेक्ट यॉर्कर डाली और चौथी गेंद पर एक भी रन नहीं बना। पांचवीं गेंद पर शुभम भी आउट होते, लेकिन मिलर ने उनका कैच छोड़ा। आखिरी गेंद पर आवेश ने 1 रन ही खर्च किए और इस तरह राजस्थान ने अपने घर पर लगातार दूसरा मैच गंवाया। इससे पहले मैच में लखनऊ ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बनाए थे।