Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इंटरव्यू देने का मन नहीं कर रहा', हार से झल्लाए रियान पराग, बताया किसका खामियाजा भुगत रही राजस्थान

    Updated: Sun, 04 May 2025 08:14 PM (IST)

    राजस्थान रॉयल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 1 रन से हार का सामना करना पड़ा है। हार के बाद रियान पराग निराश दिखे। उन्होंने कहा कि एक हारे हुए कप्तान के रूप में इंटरव्यू देने का मन नहीं करता है। उन्होंने कहा कि आरआर मैदान पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और इसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है।

    Hero Image
    रियान पराग ने दिया बड़ा बयान। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्या मैच था केकेआर और राजस्थान रॉयल्स का। पहले KKR के बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 200 से ऊपर का स्कोर खड़ा किया और फिर उनके स्पिनरों मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें पारी की शुरुआत में ही आगे कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, राजस्थान के कप्तान रियान पराग कुछ और ही सोचकर आए थे। उन्होंने हेटमायर के साथ एक बेहतरीन साझेदारी की और राजस्थान की मैच में वापसी कराई। लेकिन, 18वें ओवर में वह आउट क्या हुए मैच फिर से पलट गया। हालांकि, शुभम दुबे ने अंतिम ओवर में कुछ बाउंड्री लगाकर मैच को रोमांचक बनाया। 

    अंतिम गेंद पर नहीं बने तीन रन

    हालांकि, वह अंतिम गेंद पर तीन रन नहीं बना सके और राजस्थान एक रन से मैच हार गई। आखिरी गेंद पर मिली हार के बाद रियान पराग निराश दिखे। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि वह इंटरव्यू तक नहीं देना चाहते हैं।

    रियान पराग ने कहा, मैं खुद के आउट होने से बहुत दुखी था, मुझे यह मैच समाप्त करना चाहिए था। मुझे लगता है कि गेंदबाजी के दौरान हम आखिरी छह ओवरों में और बेहतर कर सकते थे। मुझे लगता है कि वे 120 या 130 रन पर थे और हमारे स्पिनरों ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था।

    विकेट थोड़ा मुश्किल था

    पराग ने कहा, हम पीछे मुड़कर देखें तो ऐसे लगता है कि कुछ और कर सकते थे। रसेल 10 गेंदों पर 2 रन बना चुका था और उसके बाद जिस तरह से उसने तेजी दिखाई, उसे देखना शानदार था। यह ऐसा मैदान है जहां छक्के लगते हैं। विकेट थोड़ा मुश्किल था, इसलिए मुझे अपनी लड़ाई चुननी पड़ी।

    इंटरव्यू देने का मन नहीं

    राजस्थान के कप्तान ने कहा, मुझे लगता है कि मैंने इसे बहुत अच्छा किया, जब तक मैं आउट नहीं हो गया। मैं खुद से यही कहता रहा हूं, हारने वाले कप्तान के तौर पर इंटरव्यू देने का मन नहीं कर रहा। हम मैदान पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और इसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है।

    1 रन से हारी आरआर

    राजस्थान अगर 207 रन के लक्ष्य को चेज कर लेती तो वह केकेआर का खेल बिगाड़ सकती थी। कोलकाता नाइट राइडर्स इस जीत के साथ प्लाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर पहुंच गई है। उसके 13 अंक हो गए हैं।

    यह भी पढे़ं- KKR vs RR: राजस्थान नहीं बिगाड़ पाई कोलकाता का खेल, रियान पर भारी पड़ी रसेल की पारी; आखिरी गेंद पर नहीं बने तीन रन