Rohit Sharma के टेस्ट से संन्यास लेने पर पत्नी Ritika Sajdeh हुईं इमोशनल, आंसू भरी स्टोरी देख पसीज जाएगा दिल!
Rohit Sharma Wife Ritika Reaction भारत को दो आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान किया। बुधवार को जब पूरा देश पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की खबरों में व्यस्त था तब रोहित ने अचानक इंस्टाग्राम पर जानकारी देते हुए अपने टेस्ट क्रिकेट से विदाई ले ली। ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम इंडिया की हार के बाद हिटमैन चर्चा में थे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rohit Sharma Wife Ritika Reaction: भारत को दो आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान किया। बुधवार को जब पूरा देश पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की खबरों में व्यस्त था, तब रोहित ने अचानक इंस्टाग्राम पर जानकारी देते हुए अपने टेस्ट क्रिकेट से विदाई ले ली। ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम इंडिया की हार के बाद हिटमैन चर्चा में थे।
ये खबर थी कि वह जून में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे, लेकिन इस सीरीज से पहले संन्यास का एलान कर उन्होंने हर किसी को हैरान कर दिया। रोहित के रिटायरमेंट के बाद अब उनकी पत्नी रितिका सजदेह का रिएक्शन भी सामने आया हैं।
Rohit Sharma के टेस्ट संन्यास पर वाइफ Ritika Sajdeh का रिएक्शन
दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma Wife Ritika Sajdeh) ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान कर दिया हैं। उनके संन्यास लेने के बाद उनकी वाइफ रितिका सजदेह उनके इस फैसले से टूट गईं हैं। उन्होंने इंस्टग्राम पर इमोशनल स्टोरी शेयर की है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। रोहित की पत्नी रितिका ने रोहित शर्मा द्वारा टैग की गई स्टोरी को शेयर किया हैं, जिसमें उन्होंने कुछ शब्द नहीं लिखें, लेकिन दिल टूटने वाले इमोजी और आंखों में आंसू और सलाम करने वाले इमोजी लगाए हैं।
यह भी पढे़ं: Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा के बाद कौन होगा यशस्वी जायसवाल का जोड़ीदार? ये नाम हैं रेस में
उनकी इस स्टोरी से साफ समझ आ रहा है कि रितिका के पास भी कुछ शब्द नहीं बचे जो वह कह सकें और वह आंखों में आंसू लिए रोहित को विदाई दे रही हैं और उन्हें सलाम कर रही हैं।
बता दें कि रोहित ने इंस्टाग्राम पर अपने टेस्ट फॉर्मेट स संन्यास करते हुए लिखा,
"सभी को नमस्कार, मैं बस यह बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। सफेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया। मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा।"
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma Test Retirement: रोहित शर्मा ने उतारी टेस्ट जर्सी, हिटमैन की 5 पारियों को भुलाना मुश्किल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।