Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishabh Pant: 27 करोड़ की हवाबाजी कुलदीप यादव के सामने छूमंतर, दिल्‍ली के खिलाफ खाता तक नहीं खोल सके पंत- VIDEO

    Rishabh Pant विशाखापट्टनम में खेले जा रहे मैच में लखनऊ के नए कप्तान ऋषभ पंत से हर किसी को अच्छा परफॉर्म करने की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। आईपीएल 2025 ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये में बिके पंत लखनऊ की तरफ से डेब्यू करते हुए बल्ले से फुस्स रहे। वह अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी DC के खिलाफ अपना खाता तक नहीं खोल पाए।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 24 Mar 2025 09:09 PM (IST)
    Hero Image
    Rishabh Pant का बतौर LSG कप्तान पहले मैच में ही ‘फ्लॉप’ शो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rishabh Pant Flop Show LSG: आईपीएल 2025 के चौथे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने है। विशाखापट्टनम में खेले जा रहे इस मैच में लखनऊ के नए कप्तान ऋषभ पंत से जहां हर किसी को अच्छा परफॉर्म करने की उम्मीद थी, तो उन्होंने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल 2025 ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये में बिके पंत लखनऊ की तरफ से डेब्यू करते हुए बल्ले से फुस्स रहे। वह अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी DC के खिलाफ अपना खाता तक नहीं खोल पाए। 6 गेंदों का सामना करते हुए वह 0 पर आउट हुए। उनके आईपीएल के सबसे महंगे प्लेयर होने के बाद इस तरह के फ्लॉप शो दिखाने के बाद फैंस उनकी सोशल मीडिया पर क्लास ले रहे हैं।

    Rishabh Pant का बतौर LSG कप्तान पहले मैच में ही ‘फ्लॉप’ शो

    दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स (IPL 2025 DC Vs LSG) के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी का आगाज एडन मार्करम ने मिचेल मार्श के साथ किया। एडन को विपराज निगम ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद मिचेल और निकोलस पूरन ने चौके-छक्कों की बौछार लगाकर उनकी खूब रन बनाए।

    मार्श ने 72 रन बनाए, जबकि पूरन ने 75 रन बनाए और दिल्ली के गेंदबाजों की खबर ली। वहीं, लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant Flop Show) जैसे ही मैदान पर आए तो वह 6 गेंद खेलते हुए डक पर आउट हुए। कुलदीप यादव ने उन्हें फाफ डुप्लेसिस के हाथों कैच आउट कराया। पंत 6 गेंदों का सामना करते हुए खाता तक नहीं खोल पाए।

    बता दें कि 27 साल के पंत ने आईपीएल में 2016 में डेब्यू किया था और दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आईपीएल में डेब्यू किया था। उन्होंने आईपीएल में 3200 से ज्यादा रन बना लिए हैं। 

    यह भी पढ़ें: Kl Rahul को IPL 2025 के बीच अचानक लौटना पड़ा घर, DC vs LSG मैच नहीं खेलने की वजह आई सामने

    Rishabh Pant ने युवराज और स्टीव स्मिथ को पछाड़ा

    जैसे ही ऋषभ पंत ने लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस के लिए मैदान पर कदम रखा तो उन्होंने एक रिकॉर्ड बना लिया। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच में कप्तानी करने वाले प्लेयर की लिस्ट में युवराज सिंह, स्टीव स्मिथ और दिनेश कार्तिक से आगे निकले, जिन्होंने बतौर कप्तान 43 मैच खेले। पंत, जिन्होंने 2021 में आईपीएल कैप्टेंसी में डेब्यू किया और वह दिल्ली के खिलाफ बतौर कप्तान आज 44वां मैच खेल रहे हैं।

    Rishabh Pant के 'Flop' शो को देख फैंस ने की मीम्स की बौछार