SRH vs LSG: 'हमने अभी तक अपना बेस्ट प्रदर्शन नहीं किया', हैदराबाद को धूल चटाने के बाद Rishabh Pant ने भरी हुंकार
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आज आईपीएल के 18वें सीजन की पहली जीत दर्ज की। लीग के 7वें मुकाबले में लखनऊ ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया। हैदराबाद में हुई इस टक्कर में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी SRH ने 20 ओवर में 190 रन बनाए। निकोलस पूरन के 70 और मिचेल मार्श के 52 रन की बदौलत लखनऊ ने 16.1 ओवर में टारगेट चेज (193) कर लिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुरुवार को आईपीएल 2025 की पहली जीत दर्ज की। लीग के 7वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को उनके घर में 5 विकेट से मात दी। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हुई इस टक्कर में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी SRH ने निर्धारित ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए थे।
3 नंबर पर बल्लेबाजी करते आए निकोलस पूरन के 70 और सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श के 52 रन की बदौलत लखनऊ ने 16.1 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट चेज (193) कर लिया। लखनऊ की ओर से शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में 4 विकेट लिए। जीत के बाद ऋषभ पंत काफी खुश नजर आए। उन्होंने शार्दुल पूरन के साथ ही प्रिंस यादव की तारीफ की।
Hyderabad conquered ✅
Win secured ✅#LSG get their first 𝐖 of #TATAIPL 2025 with a comfortable victory over #SRH 💙
Scorecard ▶ https://t.co/X6vyVEvxwz#SRHvLSG | @LucknowIPL pic.twitter.com/7lI4DESvQx
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2025
जीत के बाद पंत ने ली राहत की सांस
ऋषभ पंत ने जीत के बाद कहा, "बड़ी राहत की बात है, लेकिन एक टीम के तौर पर हम प्रक्रिया के बारे में बात करते हैं। जीतने पर बहुत ज्यादा उत्साहित और हारने पर बहुत ज्यादा निराश नहीं होते। एक टीम के तौर पर हम बेकाबू चीजों पर फोकस नहीं कर सकते। मेरे मेंटॉर ने कहा कि नियंत्रित करने वाली चीजों पर फोकस करें और मैंने वही किया।"
ये भी पढ़ें: SRH vs LSG: कौन हैं प्रिंस यादव? जिसके सामने चारो खाने चित हुए ट्रेविस हेड, घरेलू क्रिकेट में मनवा चुके हैं लोहा
प्रिंंस यादव ने ट्रेविस हेड का शिकार किया
गाजियाबाद के प्रिंस यादव ने ट्रेविस हेड को बोल्ड का आईपीएल का अपना पहला विकेट लिया। पंत ने कहा, "प्रिंस ने जिस तरह से गेंदबाजी की, उसे देखकर अच्छा लगा और शार्दुल ठाकुर ने भी वाकई अच्छा प्रदर्शन किया। निकोलस पूरन के बारे में पंत ने कहा कि आपको किसी को तब मौका देना चाहिए जब वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हो और उन्होंने हमारे लिए शानदार बल्लेबाजी की। टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है, हमने अभी तक अपना बेस्ट प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन जीत हासिल करके खुश हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।