SRH vs LSG: कौन हैं प्रिंस यादव? जिसके सामने चारो खाने चित हुए ट्रेविस हेड, घरेलू क्रिकेट में मनवा चुके हैं लोहा
आईपीएल के 18वें सीजन के सातवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से है। ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। प्रिंस यादव ने ट्रेविस हेड का विकेट लेकर हैदराबाद को बड़ा झटका दिया। हैदराबाद की पारी के 8 ओवर की तीसरी गेंद पर प्रिंस ने ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड किया। हेड ने 28 गेंद पर 47 रन की पारी खेली।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में गुमनाम खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से अपनी पहचान बना रहे हैं। अब इस लिस्ट में दिल्ली के प्रिंस यादव का भी नाम जुड़ गया है। घरेलू क्रिकेट में नाम बनाने के बाद प्रिंस अब लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल डेब्यू किया है। अपने दूसरे मैच में प्रिंस यादव ने ट्रेविस हेड का विकेट लेकर छा गए।
आईपीएल के 18वें सीजन के सातवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से है। ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हैदराबाद ने चिरपरिचित अंदाज में शुरुआत की लेकिन, शार्दुल ठाकुर ने लखनऊ को ब्रेकथू दिलाया। पहले अभिषेक शर्मा और फिर ईशान किशन को आउट किया।
MAIDEN IPL WICKET FOR PRINCE YADAV 🥶 pic.twitter.com/BllFbFJyb5
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 27, 2025
हेड को किया क्लीन बोल्ड
हालांकि, दूसरे छोर से ट्रेविस हेड का बल्ला लगातार चलता रहा, लेकिन प्रिंस यादव ने ट्रेविस हेड का विकेट लेकर हैदराबाद को बड़ा झटका दिया। हैदराबाद की पारी के 8 ओवर की तीसरी गेंद पर प्रिंस ने ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड किया। हेड ने 28 गेंद पर 47 रन की पारी खेली। इसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे।
कौन हैं प्रिंस यादव
प्रिंस यादव दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जो दिल्ली प्रीमियर लीग के जरिए व्हाइट-बॉल क्रिकेट में मशहूर हुए। 2024 के सीजन में, उन्होंने ऋषभ-पंत की अगुआई वाली पुरानी दिल्ली 6 के लिए खेला और एक्शन में थोड़े बदलाव के साथ गति में बदलाव करने की अपनी क्षमता के कारण सबसे अलग नजर आए। उन्होंने दस मैचों में 13 विकेट चटकाए, जिससे उन्हें दिल्ली के लिए घरेलू टीम में व्हाइट बॉल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला। इससे पहले उन्होंने पहले दो रणजी ट्रॉफी मैच खेले थे।
SMAT में किया था उम्दा प्रदर्शन
प्रिंस ने अपना पहला टी20 मैच 2024-25 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला, जो आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से एक दिन पहले था। प्रिंस ने दिल्ली की आसान जीत में दो बड़े विकेट चटकाए, इसमें एक नितीश राणा और दूसरा विकेट समीर रिजवी का रहा। अगले दिन, लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने उन्हें साइन करने के लिए 30 लाख रुपये खर्च किए।
प्रिंस यादव ने डेब्यू सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सीजन में 7.54 की इकॉनमी रेट के साथ 11 विकेट लिए, जो दिल्ली के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे और उन्हें सेमीफाइनल तक पहुंचने में मदद की। इसके बाद वे 50 ओवरों की विजय हजारे ट्रॉफी में भी दिल्ली के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे, जिसमें उन्होंने छह मैचों में 22.00 की औसत से 11 विकेट लिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।