Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rinku Singh: जानें कौन हैं अर्जुन सिंह? अलीगढ़ के Rinku Singh की तरक्की के पीछे है जिनका बड़ा हाथ

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Tue, 11 Apr 2023 06:34 PM (IST)

    Rinku Singh Story IPL 2023। कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 के 13वें मैच में धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम को न सिर्फ जीत दिलाई बल्कि आईपीएल इतिहास की ऐसी जीत दर्ज की जिसे फैंस कई सालों तक नहीं भूल पाएंगे

    Hero Image
    Rinku Singh Story Kolkata Knight Riders IPL 2023।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Rinku Singh Story IPL 2023। कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 के 13वें मैच में धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम को न सिर्फ जीत दिलाई, बल्कि आईपीएल इतिहास की ऐसी जीत दर्ज की , जिसे फैंस कई सालों तक नहीं भूल पाएंगे। गुजरात टाइटंस के खिलाफ केकेआर टीम को 3 विकेट से मिली जीत के बाद रिंकू सिंह की हर जगह तारीफ हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिरी ओवर में पांच गेंदों पर पांच छक्के जड़ने वाले रिंकू सिंह की जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी है। उनके कोचिंग सेंटर में झाडू-पोछा लगाने की बात से पूरी दुनिया वाकिफ है, लेकिन इस मुश्किल समय में कुछ ही लोग ऐसे थे, जिन्होंने उनकी मदद की और उन्हें आगे बढ़ाया।

    IPL 2023: कौन है अर्जुन? मुश्किल समय में दिया था Rinku Singh का साथ 

    दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार पांच गेंदों पर 5 छक्के जड़े और गुजरात के जबड़े से जीत छीन ली। उन्होंने मैच में 21 गेंदों पर 48 रन ठोककर नाबाद पारी खेली। बता दें कि रिंकू सिंह का करियर भी काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। उन्हें क्रिकेटर बनने के लिए झाडू-पोछा तक लगाना पड़ा था।

    IPL 2023: Rinku Singh की प्रतिभा को सबसे पहले किस शख्स ने पहचाना? पहले ही मैच में बल्ले से किया था धमाका

    मदद करने से नहीं हटे पीछे रिंकू सिंह के लिए एक समय ऐसा भी था, उसके पास न तो अच्छा बल्ला होता था और न जूते। कुछ लोगों ने उसकी प्रतिभा को पहचाना और मदद को आगे आए। जादौन क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष अर्जुन सिंह फकीरा उन्हीं में से एक हैं। उन्होंने बताया कि रिंकू के लिए जो मदद हो सकती थी मैंने की। स्कूल टूर्नामेंट में उसे पांचवें नंबर पर उतारा था। उसने अर्धशतक लगाकर मेरी टीम को जीत दिलाई।

    अर्जुन ने बताया कि पावना ग्रुप की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्तर का इंटरस्कूल टूर्नामेंट कराया गया था। उसमें रिंकू को मैन आफ द सीरीज चुना गया। इनाम में बाइक मिली। उसके बाद अंडर-16 में कानपुर में ट्रायल दिया, वहां उसका चयन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोशियन में हो गया।

    फिर अंडर-19 और रणजी खेला। इसके बाद रिंकू ने पीछे मुडकर नहीं देखा। कभी भाई भी चलाता था आटो रिंकू के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। पिता हाकर का काम करते थे तो बड़ा भाई सोनू शहर में आटो चलाता था। रिंकू के आइपीएल में शामिल होने के बाद भाई ने आटो चलाना बंद किया। वह रिंकू के ही काम देखता है। रिंकू पांच भाई व एक बहन हैं। तीन भाइयों की शादी हो चुकी है।

    Rinku Singh: कभी सिलेंडर बेचते थे पिता, झाडू-पोछा करने की आई थी नौबत, जानें KKR के स्टार की संघर्ष भरी कहानी

    comedy show banner
    comedy show banner