Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2023: Rinku Singh की प्रतिभा को सबसे पहले किस शख्स ने पहचाना? पहले ही मैच में बल्ले से किया था धमाका

    By Jagran NewsEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Tue, 11 Apr 2023 05:43 PM (IST)

    Rinku Singh IPL 2023 रिंकू सिंह के बचपन के कोच ने बताया है कि केकेआर के बल्लेबाज ने अपना टैलेंट सबसे पहले स्कूल टूर्नामेंट में ही दिखा दिया था। रिंकू ने गुजरात के खिलाफ खेलते हुए लगातार पांच गेंदों में पांच छक्के जमाकर केकेआर को यादगार जीत दिलाई थी।

    Hero Image
    Rinku Singh KKR IPL 2023 -Photo Credit - Twitter

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगातार पांच गेंदों में पांच छक्के जमाकर सनसनी फैलाने वाले रिंकू सिंह की चर्चा हर तरफ हो रही है। यूपी के लाल ने सिर्फ आईपीएल ही नहीं, बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान कायम कर डाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनौतियों से भरा रहा रिंकू का करियर

    काफी कम लोग ही जानते हैं कि रिंकू का करियर चुनौतियों से भरा रहा। केकेआर के बल्लेबाज का बचपन बेहद गरीबी में गुजरा और उन्होंने एक समय पर घरों में भी काम किया। हालांकि, अब यह सब पुरानी बातें हो चुकी हैं और हर किसी की जुबान पर इस समय रिंकू का नाम है। रिंकू युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं और फैन्स की चाहत है कि वह आईपीएल की तरह ही इंटरनेशनल स्टेज पर भी अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेरे।

    Rinku Singh पर BCCI ने आखिर क्‍यों लगाया था बैन? लगातार 5 छक्‍के जड़ने वाले खिलाड़ी के करियर पर लगा था ब्रेक

    स्कूल टूर्नामेंट में दिख गया था रिंकू का टैलेंट

    हालांकि, रिंकू ने अपने करियर का आगाज ही धमाकेदार अंदाज में किया था। रिंकू का टैलेंट स्कूल टूर्नामेंट में ही दिख गया था, जब उन्होंने 32 गेंदों में 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। रिंकू के कोच मसूदुज जफर अमीनी का कहना है कि स्कूल टूर्नामेंट में रिंकू के हुनर की सबसे पहले पहचान हुई थी।

    रिंकू के बचपन के कोच ने बताया कि कोचिंग के बाद युवा बल्लेबाज का गेम और भी निखर गया। उन्होंने कहा कि रिंकू बेहद मेहनती खिलाड़ी हैं और वह कभी भी हार नहीं मानते हैं। कोच के मुताबिक रिंकू के टैलेंट को देखते हुए उन्हें पूरी उम्मीद है कि यूपी का यह बल्लेबाज एक दिन भारत के लिए जरूर खेलेगा।

    गुजरात के खिलाफ रिंकू ने मचाया था कोहराम

    गुजरात टाइटंस के खिलाफ रिंकू सिंह ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में 48 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। इस दौरान केकेआर के बल्लेबाज ने मैच के आखिरी ओवर में यश दयाल के खिलाफ लगातार पांच गेंदों पर पांच छक्के जमाते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को यादगार जीत दिलाई थी। आईपीएल के लास्ट ओवर में सबसे ज्यादा रन जड़ने का रिकॉर्ड भी अब रिंकू के नाम हो गया है।