Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rinku Singh-Priya Saroj में से कौन ज्यादा अमीर? यहां जानिए दोनों की नेटवर्थ

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 01:34 PM (IST)

    Rinku Singh Priya Saroj क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज 18 नवंबर 2025 को शादी के बंधन में बंधेंगे। उनकी सगाई 8 जून को लखनऊ में होगी। प्रिया सरोज की कुल संपत्ति 11.25 लाख रुपये है जिसमें बैंक जमा और सोना शामिल है। वहीं रिंकू सिंह की कुल संपत्ति 8 से 9 करोड़ रुपये के आसपास है जिसमें आईपीएल अनुबंध और बीसीसीआई वेतन शामिल हैं।

    Hero Image
    Rinku Vs Priya Net Worth: रिंकू या प्रिया, कौन ज्यादा अमीर?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rinku Singh Priya Saroj Net Worth: यूपी के मछलीशहर सीट से लोकसभा सीट जीतने वाली सांसद प्रिया सरोज की शादी भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह के साथ होनी है। दोनों 18 नवंबर 2025 को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी वाराणसी के होटल ताज में होगी, जहां देशभर की राजनीतिक, फिल्मी और खेल जगत की हस्तियों का जमावड़ा लगेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दोनों की सगाई 8 जून को लखनऊ में होगी, जहां प्रिया और रिंकू एक-दूसरे को रिंग पहनाएंगे। इन दोनों की शादी की खबरों के बीच लोग इनकी पर्सनल लाइफ को करीबी से जानने में लगे हुए हैं। ऐसे में जानते हैं प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की नेटवर्थ कितनी हैं।

    Rinku Vs Priya Net Worth: रिंकू या प्रिया, कौन ज्यादा अमीर?

    दरअसल, प्रिया सरोज (Priya Saroj Net Worth) यूपी के मछलीशहर सीट से सांसद हैं। वह पहली बार लोकसभा चुनाव 2024 में जीतकर आई हैं। उनके पिता तूफानी सरोज समाजवादी पार्टी के बड़े नेता हैं, जो भी इसी सीट से तीन बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं।

    अगर बात करें प्रिया सरोज की नेटवर्थ पर तो उनकी संपत्ति कुल 11.25 लाख रुपये है। इसमें सर्वाधिक हिस्सा 10.18 लाख बैंक में डिपॉजिट हैं और 32000 का सोना है। 

    वहीं,भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह (Rinku Singh Net Worth) की बात करें तो उनकी कुल नेटवर्थ 8 से 9 करोड़ रुपये के आस पास है। आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 13 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया, यानी 2022 की नीलामी के मुकाबले रिंकू की सैलरी करीब 24 गुना ज्यादा हो गई।

    यह भी पढ़ें: Rinku Singh Priya Saroj Wedding: एक-दूजे के होंगे रिंकू-प्रिया… 8 जून को होगी सगाई; शादी की डेट भी तय

    उन्हें बीसीसीआई हर साल करीब 60 से 80 लाख रुपये सैलरी देता है। रिंकू की संपत्ति करीब 8 करोड़ रुपये आंकी गई थी। ऐसे में रिंकू की तुलना में उनकी होने वाली पत्नी प्रिया सरोज की नेटवर्थ काफी कम है। 

    यह भी पढ़ें: IPL 2025 PBKS vs MI Qualifier-2: बारिश से धुला पंजाब-मुंबई क्वालीफायर-2, तो क्या होगा; जानें समीकरण