Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 PBKS vs MI Qualifier-2: बारिश से धुला पंजाब-मुंबई क्वालीफायर-2, तो क्या होगा; जानें समीकरण

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 10:17 AM (IST)

    IPL 2025 PBKS vs MI Qualifier-2 Weather Forecast अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज (1 जून) को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच क्वालीफायर-2 मैच होगा। अगर मैच बारिश के चलते कैंसिल हो जाता है? तब समीकरण क्या होगा। साथ ही आईपीएल 2025 प्लेऑफ मैच के लिए क्या नियम हैं यहां आपको आज समझाते हैं आसान भाषा में।

    Hero Image
    IPL 2025 PBKS vs MI Qualifier-2: बारिश से धुला पंजाब-मुंबई क्वालीफायर-2, तो क्या होगा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ahmedabad Weather Forecast: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में आज (1 जून) को क्वालीफायर-2 मैच श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच होगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच को जो भी टीम जीतेगी, उसे 3 जून को आईपीएल 2025 फाइनल (IPL 2025 Final) का टिकट मिल जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां हार्दिक या श्रेयस की टीम में से किसी एक की मुलाकात रजत पाटीदार की आरसीबी से होगी। क्वालीफायर-1 में पंजाब को आरसीबी से मात मिली थी। अब वह क्वालीफायर-2 खेलने आई है। वहीं, हार्दिक की कप्तानी वाली मुंबई ने एलिमिनेटर मैच में गुजरात को रौंदा था।

    बारिश आने पर ये रहेगा समीकरण

    पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (Punjab Kings Vs Mumbai Indians Weather Report) के बीच अगर मैच बारिश के चलते रद्द होता है तो पंजाब की टीम बिना खेले फाइनल में पहुंच जाएगी। आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में पंजाब की टीम टॉपर है। उन्होंने 14 मैच में 9 जीते, उसके 19 प्वाइंट है, इस तरह पंजाब +0.372 के नेट रन रेट से जगह बनाएगा।

    वहीं, मुंबई की टीम ने 14  मैचों में 18 अंक के साथ से प्लेऑफ में जगह सिक्योर की। इस लिहाज से पंजाब की टीम टेबल टॉपर है और वह फाइनल में पहुंच जाएगी। यही नियम आईपीएल के प्लेऑफ में लागू होता है, क्योंकि इसमें रिजर्व डे का प्रावधान नहीं है।

    IPL Playoffs Rules: इन नियमों को जानिए

    आईपीएल प्लेइंग कंडीशंस के अनुसार, अगर फाइनल, एलिमिनेटर, क्वालीफायर-1 या 2 में से कोई भी मैच टाई रहता है या कोई नतीजा नहीं निकलता है, तो ये नियम लागू होंगे।

    16.11.1: इसमें ये टीमें सुपर ओवर में एक दूसरे से कंपीट करेंगी, जब फाइनल में विजेता तय करना हो

    1611.2: अगर मैच में सुपर ओवर नहीं हो पाता तो विनर का फैसला आईपीएल की प्लेइंग कंडीशन के अपेंडिक्स एफ के तहत होगा। यानी कि अपेंडिक्स एफ में सुपर ओवर का प्रोसीजर विनर को तय करने के लिए लागू होगा। ये बारिश की वजह से मैच रद्द होने, टाई मैच का रिजल्च निकालने के लिए होता है।

    अगर मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई तब Appendix F लागू होता है। वहीं, प्लेऑफ मैच रद्द होने की स्थिति में जो भी टीम प्वाइंट्स टेबल में ऊपर होगी, उसे विनर घोषित किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: PBKS vs MI Qualifier-2 Pitch Report: अहमदाबाद की पिच पर होगा 'कड़ा इम्तिहान', पंजाब या मुंबई कौन दिखाएगा ‘दस का दम

    अहमदाबाद का मौसम कैसा रहेगा?

    अहमदाबाद में मौसम पंजाब बनाम मुंबई क्वालीफायर-2 मैच के दौरान खराब रहने की संभावना है। तापमान 38 डिग्री तक पहुंच सकता है, जबकि शाम को ये 31 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। 10 प्रतिशत बारिश होने की संभवाना है।