PBKS vs MI Qualifier-2 Pitch Report: अहमदाबाद की पिच पर होगा 'कड़ा इम्तिहान', पंजाब या मुंबई कौन दिखाएगा ‘दस का दम
PBKS vs MI Qualifier-2 Pitch Report पंजाब किंग्स वर्सेस मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 का क्वालीफायर-2 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज खेलेगी। इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी। आरसीबी की टीम ने पहले ही फाइनल में प्रवेश किया है। ऐसे में पंजाब और मुंबई मैच में से जो भी टीम जीतेगी वह आरसीबी के साथ 3 जून को आईपीएल फाइनल खेलेगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। PBKS vs MI Qualifier-2 Pitch Report: पंजाब किंग्स वर्सेस मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 का क्वालीफायर-2 आज यानी रविवार, 1 जून को खेलेगी। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। पीबीकेएस वर्सेस एमआई मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान- श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे।
इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम खिताब मुकाबले में रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी। आरसीबी ने पहले क्वालीफायर में पंजाब को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। आइए पीबीकेएस वर्सेस एमआई मुकाबले से पहले अहमदाबाद की पिच रिपोर्ट जानते हैं।
PBKS vs MI Pitch Report: कैसा खेलेगी अहमदाबाद की पिच?
दरअसल, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच (How will Ahmedabad Narendra Modi Stadium Pitch play) का नेचर हाई स्कोरिंग रहता है। यहां पर बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी आसानी मिलती है। गेंद यहां अच्छे से बल्ले पर आती है और आउटफील्ड तेज होने के चलते बैटर्स को बड़े शॉट्स लगाते हुए देखा जाता है। इस सीजन में यहां 200 से ज्यादा का स्कोर कई बार बना है। वहीं, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, वैसे स्पिन गेंदबाजों को पिच से मदद मिलने की उम्मीद है।
टॉस निभाएगा अहम रोल
नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है, क्योंकि रात के मैच में ओस की भूमिका हो सकती है और लक्ष्य का पीछा करना आसान हो सकता है। आईपीएल में इस वेन्यू का औसत स्कोर 176 रनों का रहा है।
यह भी पढ़ें: PBKS vs RCB: 9 साल बाद IPL फाइनल में पहुंचा आरसीबी, छोटे से मैच में हवा-हवाई हुए कई रिकॉर्ड्स
PBKS vs MI: क्या कहते हैं आंकड़े? (Narendra Modi Stadium Ahmedabad IPL Stats)
- पहला मैच कब खेला गया- 20/3/2010
- आखिरी टी20 मैच कब खेला गया- 25/05/2025
- कुल मैच खेले गए- 42
- पहले बैटिंग करते हुए जीते- 21
- बाद में बैटिंग करते हुए जीते-21
- टॉस जीतने के बाद मैच जीते गए- 19
- टॉस हारने के बाद मैच जीते गए- 23
- बेनतीजा-0
- सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर- 129 (शुभमन गिल- गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस- 2023)
- सबसे बड़ा टीम टोटल- 243/5 (पंजाब किंग्स द्वारा Vs गुजरात टाइटंस- 2025)
- सबसे छोटा टीम टोटल- 89 (गुजरात टाइटंस द्वारा Vs दिल्ली कैपिटल्स -2024)
- पहली पारी का औसत स्कोर- 176
PBKS vs MI Head-to-Head: कितनी बार आमने-सामने?
पंजाब और मुंबई के बीच अब तक खेले गए 33 मुकाबलों में मुंबई इंडियंस ने 17 और पंजाब किंग्स ने 16 मैच जीते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।