Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GT की हार के बाद इमोशनल हुए फैंस; स्टैंड्स में बैठे ही रोने लगीं Gill की बहन; कोच नेहरा के बेटे का भी टूटा दिल

    Updated: Sat, 31 May 2025 10:24 AM (IST)

    मुंबई इंडियंस (MI) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 20 रन से एलिमिनेटर मैच में हराया। इस मैच में मिली हार के बाद कप्तान शुभमन गिल की बहन शहनील गिल काफी भावुक हो गईं। उन्हें गुजरात की हार के बाद स्टैंड्स में रोते हुए देखा गया। उनके अलावा हेड कोच आशीष नेहरा के बेटे को भी रोते हुए देखा गया। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    GT की हार के बाद रोने लगीं Shubman Gill की बहन

    स्पोर्टस डेस्क, नई दिल्ली। Shubman Gill Sister:  गुजरात टाइटंस (GT) की टीम  IPL 2025 से बाहर हो गई है। महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेले गए एलिमिनेटर मैच में उन्हें मुंबई इंडियंस (MI) से 20 रनों से हार मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हार के बाद स्टैंड्स में मौजूद गुजरात की टीम के खिलाड़ियों के परिवार वाले भावुक हो गए। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हेड कोच आशीष नेहरा के बेटे और कप्तान शुभमन गिल की बहन शहनील को रोते हुए देखा जा रहा है। 

    GT की हार के बाद रोने लगीं Shubman Gill की बहन

    दरअसल, गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans IPL 2025) के IPL 2025 से बाहर होने के बाद फैंस और खिलाड़ियों के परिवारों में काफी मायूसी देखने को मिली। मुंबई इंडियंस के हाथों एलिमिनेटर मैच में मिली 20 रनों की हार के बाद स्टैंड्स में बैठे हेड कोच आशीष नेहरा के बेटे को फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया। वह अपने आंसू छिपा नहीं पाए और आस-पास के लोग उन्हें हौसला देने की कोशिश करते दिखे। 

    उनके अलावा गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill Sister) की बहन शहनील गिल भी हार से काफी भावुक हो गईं और उनकी आंखों में भी आंसू साफ देखे जा सकते थे। उन्हें भी दर्शकों द्वारा दिलासा दिया गया। सोशल मीडिया पर इमोशनल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

    यह भी पढ़ें: GT vs MI: 'मुंबई में घर की कीमत जैसा...' Hardik Pandya ने GT पर जीत के बाद बुमराह को बताया अनमोल

    गुजरात टाइटंस का IPL 2025 से सफर समाप्त

    बता दें कि यह GT की लगातार तीसरी हार थी। इससे पहले, उन्होंने अपने आखिरी लीग मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से हार का सामना किया था। लीग स्टेज के ज्यादातर समय टेबल में टॉप पर रहने के बावजूद उन्हें इन हारों ने MI के खिलाफ एलिमिनेटर में धकेल दिया।

    फिर एलिमिनेटर मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली MI ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यह फैसला उनके लिए सही साबित हुआ क्योंकि उन्होंने अपने 20 ओवरों में 228/5 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। रोहित शर्मा और जॉनी बेयरस्टो ने मुंबई इंडियंस को मजबूत शुरुआत दी, उन्होंने 84 रनों की ओपनिंग साझेदारी की।

    वहीं, GT की फील्डिंग खराब रही। उन्होंने रोहित शर्मा के दो अहम कैच छोड़े। रोहित ने इसका फायदा उठाया और 50 गेंदों में 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 81 रन बनाए, जिससे MI एक बड़ा लक्ष्य देने में मदद मिली। इसके जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 208 रन ही बना सकी। इस तरह मुंबई ने मैच में जीत हासिल कर क्वालीफायर-2 में जगह बनाई।