IPL 2023 Rinku Singh: रिंकू सिंह ने मचाया धमाल, फिर टीम इंडिया में अपनी एंट्री के सवाल पर दिया ये इमोशनल बयान
Rinku Singh Response On Team India Selection। आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीत लिया है। इस सीजन में केकेआर का सफर आखिरी मैच में लखनऊ से मिली हार के साथ खत्म हुआ था।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क।Rinku Singh Response on Getting Selected in Indian Cricket Team
। आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीत लिया है। इस सीजन में केकेआर (KKR) का सफर आखिरी मैच में लखनऊ से मिली हार के साथ खत्म हुआ था। मैच में भले ही केकेआर के हाथों निराशा लगी हो, लेकिन हार के बाद भी बाजीगर रिंकू सिंह ने हर किसी को प्रभावित किया।
बता दें कि रिंकू ने इस सीजन लगातार KKR के लिए कमाल की बैटिंग की और कई मौकों पर उन्होंने मैच फिनिशर का रोल बखूबी निभाते हुए हारे हुए मैच में टीम तो जीत दिलाई। ऐसे में टीम इंडिया में उनके सेलेक्शन की मांग पर हाल ही में रिंकू सिंह ने बड़ा बयान दिया।
Team India में अपने सेलेक्शन पर उठी मांग पर रिंकू सिंह ने दिया दिल जीत लेने वाला बयान
दरअसल, आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच गेंदों पर पांच छक्के मारने के बाद रिंकू एक बार फिर ये कारनामा दोहराने वाले थे। लखनऊ सुपर जॉइंट्स के खिलाफ तीन गेदों में जब केकेआर को 18 रन की दरकार थी तो रिंकू ने 16 बनाए। ऐसे में उनके टीम इंडिया में सेलेक्शन की काफी तेजी से मांग उठ रही है। इस कड़ी में पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान रिंकू सिंह ने कहा,
''हर किसी को अच्छा लगता है जब किसी का सीजन अच्छा जाए। मेरे लिए ये सीजन अच्छा रहा है। काफी खुशी मिलती है। मैं ऐसा कुछ सोच नहीं रहा हूं कि इंडियन टीम में सेलेक्शन होगा। मैं बस ये सोच रहा हूं कि जब घर जाऊंगा तो जो मैं अपनी प्रैकिट्स फिर से शुरू कर दूंगा।''
इसके साथ ही रिंकू सिंह ने आगे कहा,
''मेरे घरवाले बहुत खुश हैं। बहुत चीजें बदल गई है। हालांकि, लोग मुझे पहले भी जानते थे , लेकिन जब से पांच छक्के जड़े हैं, तब से बहुत ज्यादा रिसपेक्ट मिलने लगी है। बहुत लोग जानने लगे हैं।''
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।