Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Impact Player रूल हटा तो क्या कम हो जाएंगे IPL में हाई स्कोरिंग मैच? रिकी पोंटिंग ने बताई सच्चाई

    Updated: Tue, 14 May 2024 06:57 PM (IST)

    दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग का ये बयान तब आया है जब भारतीय टीम के कप्तान और मुंबई इंडियंस के मुख्य बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा था कि इस नियम से ऑलराउंडरों का नुकसान हो रहा है क्योंकि उन्हें अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलने का मौका नहीं मिल रहा है। रोहित के अलावा भी कई लोग इस नियम की आलोचना कर चुके हैं।

    Hero Image
    दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर कही बड़ी बात।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल में पिछले सीजन से इम्पैक्ट प्लेयर का नियम आया। इस नियम के तहत दोनों टीमें अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव कर सकती हैं। इस नियम की जमकर चर्चा हो रही है। कई लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं। आईपीएल-2024 में काफी सारे मैच हाई स्कोरिंग रहे हैं और दिग्गजों ने इम्पैक्ट प्लेयर के नियम को इसकी वजह बताया है। अब दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने इस पर अपनी बात रखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोंटिंग का ये बयान तब आया है जब भारतीय टीम के कप्तान और मुंबई इंडियंस के मुख्य बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा था कि इस नियम से ऑलराउंडरों का नुकसान हो रहा है क्योंकि उन्हें अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलने का मौका नहीं मिल रहा है।

    ये भी पढ़ें-T20 World Cup में आईसीसी कर रहा है भेदभाव, दो मैचों के लिए अलग-अलग नियम, ऐसा क्यों?

    पोंटिंग ने कही ये बात

    रिकी पोंटिंग का मानना है कि अगर इम्पैक्ट प्लेयर के नियम को हटा भी दिया जाए तो भी आईपीएल में हाई स्कोरिंग मैच जारी रहेंगे। पोंटिंग ने दिल्ली के बल्लेबाजी कोच प्रवीण आमरे की ऑटोबायोग्राफी के लॉन्च पर कहा, "ऐसी चर्चा है कि इम्पैक्ट प्लेयर आईपीएल में रहेगा कि नहीं, अगर ये नहीं रहेगा तो कम स्कोर के मैच होंगे? मैं ये देखना चाहता हूं, क्योंकि मुझे पता है कि ऐसा नहीं होगा। हां ये नियम टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को पूरी तरह से खुलकर खेलने का मौका देता है, लेकिन टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज इस तरह से खेलने के आदि हो गए हैं।"

    पोंटिंग ने कहा, "जरा सोचकर देखिए कि जैक फ्रैजर मैकगर्क को आप कहें कि आप अलग तरह से खेलें। या ट्रेविस हेड से कहकर देखें कि आप डिफेंसिव खेलें। ऐसा नहीं होने वाला है।"

    आईपीएल में मचा कोहराम

    इस साल आईपीएल में 200 रनों का मार्क 36 बार क्रॉस हुआ है। इससे पहले वाले सीजन में 37 बार ऐसा हुआ था। जाहिर तौर पर ये आंकड़ा पार हो सकता है कि क्योंकि अभी आईपीएल के काफी मैच बचे हैं। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा था कि अगर आईपीएल के अंत में हितधारक ये चाहते हैं तो इस नियम पर विचार किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- इस गेंदबाज ने कर दिया सबको कन्फ्यूज, कहां से आया, कहां को गया, बल्लेबाज की सिट्टी-पिट्टी हुई गुल; शेन वॉर्न होते तो...