इस गेंदबाज ने कर दिया सबको कन्फ्यूज, कहां से आया, कहां को गया, बल्लेबाज की सिट्टी-पिट्टी हुई गुल; शेन वॉर्न होते तो...
विटालिटी काउंटी चैंपियनशिप ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में एक युवा गेंदबाज बिल्कुल अलग तरह से गेंद फेंकता है। इसको देख बल्लेबाज भी हैरान रह जाता है और कॉमेंटेटर भी। इस गेंदबाज का नाम है केलविन हैरिसन। हैरिसन एक लेग स्पिनर है और जिस तरह से हैरिसन ने गेंद फेंकी है महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न देख लेते तो अचंभे में पड़ जाते।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट वक्त के साथ काफी बदला है। जहां पहले बल्लेबाज सिर्फ सीधे बल्ले से खेलते थे वहीं अब अजीब तरह के शॉट्स देखने को मिलते हैं। गेंदबाजों के भी कई तरह के एक्शन होने लगे हैं, लेकिन काउंटी क्रिकेट में जो एक गेंदबाज ने किया है वो सभी के लिए हैरानी भरा था। क्योंकि जिस तरह से इस गेंदबाज ने गेंद फेंकी वो पहले ही शायद कभी देखने को मिला हो।
विटालिटी काउंटी चैंपियनशिप ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में एक युवा गेंदबाज बिल्कुल अलग तरह से गेंद फेंकता है। इसको देख बल्लेबाज भी हैरान रह जाता है और कॉमेंटेटर भी। इस गेंदबाज का नाम है केलविन हैरिसन। हैरिसन एक लेग स्पिनर है और जिस तरह से हैरिसन ने गेंद फेंकी है महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न देख लेते तो अचंभे में पड़ जाते।
अंपायर को क्रॉस कर फेंकी गेंद
आम तौर पर लेग स्पिनरों को देखा जाता है कि वह अगर ओवर द विकेट गेंद फेंकेंगे तो ओवर द विकेट से ही रन अप लेंगे। वहीं राउंड का विकेट फेंकेगे तो वहीं से रन अप लेंगे। लेकिन इस गेंदबाज ने राउंड द विकेट की तरफ से रन अप लिया और अंपायर को क्रॉस करते हुए ओवर द विकेट से लेग स्पिन गेंद फेंकी। ये किसी भी लिहाज से आसान नहीं हैं। लेकिन हैरिसन ने इस तरह से गेंद फेंकते हुए सभी को अचरच में डाल दिया। बल्लेबाज ने किसी तरह समझते हुए गेंद को डिफेंस किया, लेकिन इसके बाद वह गेंदबाज को हैरानी से देखने लगा।
Bowler’s name? Calvin Harrison
Action? Right arm through and over pic.twitter.com/ZoS0iIQOdc
— Vitality County Championship (@CountyChamp) May 13, 2024
साउथ अफ्रीका से है नाता
हैरिसन का जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ था लेकिन वह इंग्लैंड के लिए खेल रहे हैं। जून 2021 में उन्हें नॉटिंघमशर ने साइन किया था। अप्रैल 2022 को मैनचेस्टर ऑरिजनल्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ा था। 10 सितंबर 2020 को उन्होंने हैम्पशर के लिए टी20 डेब्यू किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।