‘RCB ने IPL जीत लिया है…' पूर्व स्टार क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी; क्रिकेट जगत में मची खलबली
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने आईपीएल 2025 के विजेता टीम को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा है क्या आप यकीन कर सकते हैं? आरसीबी ने आईपीएल जीत लिया है। यह भविष्यवाणी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के फैंस के बीच खुशी की लहर लेकर आई है। बस फैंस को इस भविष्यवाणी के सच होने का इंतजार हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Dale Steyn Prediction: आईपीएल 2025 को लेकर पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने एक बड़ी और चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है। उन्होंने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा है कि "क्या आप यकीन कर सकते हैं? आरसीबी ने आईपीएल जीत लिया है।"
उनकी इस भविष्यवाणी के बाद से आरसीबी के फैंस काफी खुश है, क्योंकि आरसीबी ने आज तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। हालांकि, स्टेन को लेकर कुछ लोगों ने माना है उनकी पिछले कुछ मौकों पर भविष्यवाणी गलत साबित हुई।
'RCB ने जीत लिया IPL'
दरअसल, आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) ने इस सीजन में शानदार वापसी की है और लीग स्टेज का अंत दूसरे स्थान पर रहकर किया। टीम ने 14 मैचों में 9 जीत हासिल की और 9 साल बाद टॉप-2 में जगह बनाई। आरसीबी के फाइनल में पहुंचने के बाद साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज डेल स्टेन(Dale Steyn) बड़ी भविष्यवाणी की।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर लिखा, "क्या आप यकीन कर सकते हैं? आरसीबी ने आईपीएल जीत लिया है!" स्टेन का यह बयान ऐसे समय आया है जब आरसीबी ने क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। आरसीबी के फैंस लंबे समय से अपनी टीम के पहले आईपीएल खिताब का इंतजार कर रहे हैं, और स्टेन की इस भविष्यवाणी ने उनकी उम्मीदों को और बढ़ा दिया है।
यह भी पढ़ें: RCB जीती IPL 2025 तो होगी पूरे कर्नाटक की छुट्टी! मुख्यमंत्री के सामने आई फैंस की अजीब मांगें
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या डेन स्टेन की ये भविष्यवाणी सच साबित होती है या इस बार भी आरसीबी अपना पहला आईपीएल खिताब जीतते हुए रह जाती है। यह तो खैर फाइनल मैच ही बताएगा।
बता दें कि इससे पहले डेल स्टेन ने कई भविष्यवाणी की। पिछली बार उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के बारे में एक दावा किया था कि वह आईपीएल में 300 रन का स्कोर खड़ा करेगी, लेकिन वह गलत निकला। अब आरसीबी के फैंस को बस फाइनल का इंतजार हैं कि कब उनकी टीम ये चैंपियन ट्रॉफी उठाए।
यह भी पढ़ें: PBKS vs RCB: 'पानी पिलाता है ये तो...', मुशीर खान के लिए विराट कोहली ने की घिनौनी स्लेजिंग! VIDEO वायरल
Can you believe it?!?!?!
RCB have won the IPL
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) May 30, 2025
"Write it down: No matter who wins IPL 2025, RCB won't win."💯💯
— Mohd Nadeem (@NadeemMohd90244) May 30, 2025
"Write it down: No matter who wins IPL 2025, RCB won't win."💯💯
— Mohd Nadeem (@NadeemMohd90244) May 30, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।