Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs PBKS Playing 11: जीत के बाद भी बड़े बदलाव के साथ उतरेगी पंजाब, आरसीबी से बेंगलुरु में होगी टक्‍कर

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 06:00 AM (IST)

    आईपीएल 2025 के 34वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच टक्‍कर होगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टे ...और पढ़ें

    Hero Image
    बेंगलुरु में होगी पंजाब और आरसीबी की टक्‍कर।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 34वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच जंग देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीम अपना पिछला मैच जीतकर आ रही हैं। ऐसे में रजत पाटीदार के साथ ही श्रेयस अय्यर भी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्‍थान को हराकर आ रही बेंगलुरु

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पिछले मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स को 9 विकेट से करारी शिकस्‍त दी थी। टीम ने 18वें सीजन में अब तक खेले 6 में से 4 मुकाबले जीते हैं। ऐसे में आरसीबी विनिंग कॉम्बिनेशन से ज्‍यादा छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी।

    पिछले मैच में राजस्‍थान के खिलाफ आरसीबी के सलामी बल्‍लेबाज फिल सॉल्‍ट ने 33 गेंदों पर 65 रन ठोक दिए थे। इसके अलावा विराट कोहली 45 गेंदों पर 62 रन और देवदत्‍त पडिक्‍कल 28 गेंदों पर 40 रन बनाकर नाबाद रहे थे। टीम के अन्‍य बल्‍लेबाज भी अच्‍छी लय में नजर आ रहे हैं। ऐसे में आरसीबी आज घरेलू फैंस को जीता तोहफा देना चाहेगी।

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्‍लेइंग 11

    फिल सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल।

    पंजाब ने कोलकाता को हराया था 

    पंजाब किंग्‍स ने भले ही अपने पिछले मैच में कोलकाता को शिकस्‍त दी हो पर यह मुकाबला लो स्‍कोरिंग था। टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्‍स 15.3 ओवर में 111 रन पर ढेर हो गई थी। प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने टीम को शुरुआत तो अच्‍छी दी थी, पर उनके जाते ही विकेट की झड़ी लग गई थी।

    कप्‍तान श्रेयस अय्यर का तो खाता तक नहीं खुला था। पंजाब किंग्‍स आज बेंगलुरु में 2 बदलाव के साथ उतर सकती है। मार्कस स्‍टोइनिस और विजयकुमार विशाक को अंतिम 11 में जगह मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो बल्‍लेबाजी ऑलराउंडर सूर्यांश शेडगे और विकेटकीपर बल्‍लेबाज जोश इंग्लिश का प्‍लेइंग 11 से पत्‍ता कट सकता है।

    पंजाब किंग्स की संभावित प्‍लेइंग इलेवन

    प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह(विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

    इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर: विजयकुमार विशाक।

    ये भी पढ़ें: IPL 2025:दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कोच पर गिरी गाज, BCCI ने ठोका मोटा जुर्माना; जान लीजिए वजह