Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs PBKS: आरसीबी की परीक्षा लेंगे पंजाब के 'किंग्स', बेंगलुरु में खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 07:00 AM (IST)

    आईपीएल 2025 के 34वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना पंजाब किंग्स से होगा। बेंगलुरु में पंजाब किंग्स के खिलाड़ी आरसीबी की परीक्षा लेंगे। किंग्स ने हाल ही में आईपीएल इतिहास का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। आरसीबी को पंजाब के खिलाफ सावधान रहने जरूरत है। पंजाब के बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाज लय में हैं। चहल आरसीबी के लिए खतरा बन सकते हैं।

    Hero Image
    पंजाब और बेंगलुरु के बीच होगी जंग।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को अगर आईपीएल के मौजूदा सत्र में अपने घरेलू मैदान पर पहली जीत दर्ज करनी है तो उसके बल्लेबाजों को शुक्रवार को होने वाले मैच में युजवेंद्र सिंह चहल की अगुआई वाले पंजाब किंग्स के स्पिन आक्रमण का डटकर सामना करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरसीबी के बल्लेबाजों को यहां की धीमी पिच पर गुजरात टाइटंस के साई किशोर तथा दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव और विप्रज निगम के सामने संघर्ष करना पड़ा था तथा चहल और ग्लेन मैक्सवेल उसकी इस कमजोरी का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।

    परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ

    चहल और मैक्सवेल लंबे समय तक आरसीबी की तरफ से खेलते रहे हैं और यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चार विकेट लेकर फार्म में लौटने वाले चहल का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता, जबकि मैक्सवेल को बल्लेबाजी में खराब प्रदर्शन के बावजूद अंतिम एकादश में जगह मिलना तय है।

    चहल जादुई गेंदों के बजाय लेंथ के मास्टर हैं। यह लेग स्पिनर ऑफ-स्टंप के बाहर गेंद करके बल्लेबाजों को लंबे शाट खेलने का लालच देता है, जिससे वह सीमा रेखा के करीब कैच दे देते हैं। वह अपनी गति में भी काफी चतुराई से बदलाव करते हैं और यदि बल्लेबाजों को उनके खिलाफ छक्के मारने हैं तो उन्हें अतिरिक्त प्रयास करने की जरूरत होती है।

    मैक्सवेल भी एक ऐसा स्पिनर है, जो बड़े टर्न या डिपर्स के बजाय नियंत्रण पर भरोसा करता है। आरसीबी के पास क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा के रूप में अच्छे स्पिनर हैं और टीम उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।

    पंजाब टीम के पास अच्छे तेज गेंदबाज

    पंजाब टीम के पास अर्शदीप सिंह और मार्को यानसन के रूप में अच्छे तेज गेंदबाज हैं, हालांकि वे आरसीबी के जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार जितने अनुभवी नहीं हैं। अगर कप्तानों की बात करें तो रजत पाटीदार और श्रेयस अय्यर में बहुत कम समानता है। इस टूर्नामेंट में एक बल्लेबाज के रूप में शानदार रिकार्ड रखने वाले अय्यर ने आइपीएल विजेता कप्तान के रूप में अपनी साख साबित की है।

    दूसरी तरफ पाटीदार आईपीएल में पहली बार कप्तान बने हैं, लेकिन असमानता यहीं पर खत्म हो जाती है, क्योंकि यह दोनों खिलाड़ी शांत रहकर बड़ी कुशलता से अपनी टीमों का नेतृत्व कर रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अच्छा बल्लेबाज माना जाता है और इसलिए बल्लेबाजी में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी।

    कोलकाता के खिलाफ कम स्कोर वाले मैच में जीत दर्ज करने से पंजाब का हौसला बढ़ा होगा, लेकिन उसे आरसीबी से सतर्क रहना होगा, जिसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में काफी गहराई है और उस पर पार पाना किसी भी टीम के लिए आसान काम नहीं होता है।

    यह भी पढ़ें- PBKS vs KKR: कोलकाता और पंजाब के मैच से हिल गई रिकॉर्डबुक, चहल से लेकर सुनील नरेन तक ने बनाए कीर्तिमान