Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PBKS vs KKR: कोलकाता और पंजाब के मैच से हिल गई रिकॉर्डबुक, चहल से लेकर सुनील नरेन तक ने बनाए कीर्तिमान

    पंजाब किंग्स ने अपने घर मुल्लांपुर में खेले गए रोमांचक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 12 रनों से हरा दिया। इस मैच में पंजाब ने महज 111 रनों का बचाव किया। कोलकाता की टीम ये स्कोर हासिल नहीं कर पाई और हार गई। इस मैच में दोनों ही टीमों ने कई रिकॉर्ड्स बना दिए। युजवेंद्र चहल से लेकर सुनील नरेन तक ने अपना नाम रिकॉर्डबुक में लिखवा लिया।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Wed, 16 Apr 2025 07:00 PM (IST)
    Hero Image
    पंजाब और कोलकाता के मैच में बरसे रिकॉर्ड्स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मुल्लांपुर में मंगलवार को खेले गए मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गईं। ये मैच लो स्कोरिंग था, लेकिन गेंदबाजों ने ऐसा कमाल किया कि दर्शक अपनी सीट पर शांति से बैठ नहीं सके। पंजाब ने इस मैच में सिर्फ 111 रन बनाए और उसने कोलकाता को ये रन भी नहीं बनाने दिए। कोलकाता ये मैच 12 रनों से हार गई। इस मैच ने पूरी तरह से रिकॉर्ड बुक को हिला दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच में गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला। दोनों ही टीमों के गेंदबाजों ने 10-10 विकेट निकाले। इस मैच में एक भी टीम पूरे 20 ओवर नहीं खेल सकी। पंजाब ने 15.3 ओवर खेले और कोलकाता ने 15.1 ओवर बल्लेबाजी की।

    यह भी पढ़ें- PBKS vs KKR: 'मैं दोषी हूं', अजिंक्य रहाणे ने अपने सिर लिया कोलकाता की शर्मनाक हार का ब्लेम, साथियों का बचाया

    कोलकाता-पंजाब मैच में बने रिकॉर्ड

    • ये आईपीएल में पूरे 20 ओवर के मैच में बचाया गया सबसे कम स्कोर है। इससे पहले आरसीबी और पंजाब ने 106 रनों का टारगेट बचाया है लेकिन वो दोनों मैच पूरे 20 ओवरों के नहीं हुए थे। आरसीबी ने 2013 में चेन्नई के खिलाफ आठ ओवरों में 106 रन बचाए थे। वहीं पंजाब ने 2015 में आरसीबी के खिलाफ 10 ओवरों में इतने ही रन बचाए थे। अगर तीनों मैचों को मिलाकर देखा जाए तो ये आईपीएल में बचाया गया तीसरा सबसे कम स्कोर है।
    • इस मैच में कोलकाता के सुनील नरेन ने दो विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ उनके पंजाब के खिलाफ कुल 36 विकेट हो गए हैं। वह एक आईपीएल टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
    • पंजाब किंग्स के लिए इस मैच में युजवेंद्र चहल की फिरकी चली। उन्होंने चार ओवरों में 28 रन देकर चार विकेट लिए। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा बार चार या उससे ज्यादा विकेट लेने के मामले संयुक्त रूप के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। चहल के साथ सुनील नरेन हैं। दोनों ने आठ-आठ बार एक मैच में चार या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
    • चहल ने तीसरी बार कोलकाता के खिलाफ चार या इससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। वह आईपीएल में एक टीम के खिलाफ ये कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

    इस जीत के बाद पंजाब की टीम अंकतालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। उसके छह मैचों में चार जीत और दो हार के बाद आठ अंक हो गए हैं। कोलकाता के सात मैचों में चार जीत और तीन हार के बाद छह अंक हैं और वह छठे स्थान पर है।

    यह भी पढे़ं- 'उन्हें बैन हो जाने दो', मोहित शर्मा ने बल्लेबाजों पर निकाली 'खुन्नस', IPL 2025 का नया नियम बना वजह