Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs LSG Playing 11: आरसीबी में लौटेंगे दो विदेशी धुरंधर, विजयी विदाई के लिए पंत इन खिलाड़ियों पर लगाएंगे दांव

    Updated: Mon, 26 May 2025 05:36 PM (IST)

    आईपीएल-2025 के आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंर्जस बेंगलुरू का सामना लखनऊ सुपरजायंट्स से होना है। इस मैच में आरसीबी की कोशिश जीत हासिल करते हुए शीर्ष-2 में अपनी जगह पक्की करने पर होगी। वहीं लखनऊ की कोशिश जीत के साथ लीग का अंत करने पर होगी। दोनों ही टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 उतारना चाहेंगी।

    Hero Image
    लखनऊ सुपरजायंट्स के सामने होगी आरसीबी की चुनौती

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल-2025 का लीग चरण अपने अंतिम पड़ाव पर है। इस लीग चरण का आखिरी मैच मंगलवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से है। आरसीबी के लिए ये मैच काफी अहम है क्योंकि इस मैच में जीत उसे टॉप-2 में पहुंचा देगी। वहीं लखनऊ इस मैच को जीत विजयी विदाई लेना चाहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अहम मैच से पहले आरसीबी को प्लेइंग-11 को लेकर काफी चिंता है। उसके कप्तान पिछले मैच में बतार इम्पैक्ट प्लेयर खेले थे। जितेश शर्मा ने कप्तानी की थी। इसका कारण उनके हाथ में लगी चोट है। रजत की चोट ठीक है या नहीं इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।

    यह भी पढ़ें- MS Dhoni ने दी सलाह, खिलाड़ियों ने नहीं मानी बात; फिर बीच मैदान माही हुए गुस्से से लाल! पूरा माजरा जानें

    आऱसीबी की क्या होगी प्लेइंग-11

    रजत के अलावा आरसीबी के दो विदेशी खिलाड़ी इस मैच में उपलब्ध नहीं होंगे। टिम डेविड को पिछले मैच में चोट लग गई थी। उनकी मांसपेशियों में खिंचाव है और इसी कारण उन्होंने पिछले मैच में लंगड़ाते हुए बल्लेबाजी की थी। लखनऊ के खिलाफ उनके खेलने की संभावना नहीं है। उनकी जगह लियम लिविंगस्टन की प्लेइंग-11 में वापसी हो सकती है। लिविंगस्ट को शुरुआती मैचों के बाद बाहर कर दिया गया था।

    वहीं साउथ अफ्रीका के लुंगी एंगिडी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी के लिए अपने देश लौट गए हैं। हालांकि, आरसीबी के लिए अच्छी बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड वापस टीम में आ गए हैं। ऐसे में वह लखनऊ के खिलाफ एंगिडी का स्थान लेंगे और टीम को मजबूत करेंगे।

    लखनऊ में होंगे बदलाव!

    जहां तक लखनऊ की प्लेइंग-11 की बात है तो इस टीम में बदलाव की संभावना नजर नहीं आती है। टीम के कप्तान ऋषभ पंत जीत के साथ विदाई लेना चाहेंगे और इसलिए वह अपने विनिंग कॉम्बीनेशन में बदलाव नहीं करेंगे। वह उसी टीम के साथ मैदान पर उतरेगें जिसने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस को मात दी है

    दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टन, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल

    लखनऊ सुपरजायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, आवेश खान, आकाशदीप, विल ओ रोर्के

    यह भी पढ़ें- माथे पर लंबा टीका, गले में लाल चुनरी... Gautam Gambhir पहुंचे कामाख्या देवी मंदिर; ध्यान लगाकर की पूजा-अर्चना- VIDEO

    comedy show banner
    comedy show banner