Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MS Dhoni ने दी सलाह, खिलाड़ियों ने नहीं मानी बात; फिर बीच मैदान माही हुए गुस्से से लाल! पूरा माजरा जानें

    IPL 2025 में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का अभियान समाप्त हो गया है। पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन पॉइंट्स टेबल में पहली बार 10वें स्थान पर फिनिश किया। सीएसके की टीम ने अपने आखिरी लीग मैच में गुजरात को मात दी। इस मैच में एक ऐसी घटना देखने को मिली जब धोनी अपना आपा खो बैठे।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 26 May 2025 02:33 PM (IST)
    Hero Image
    MS Dhoni क्यों शिवम-पथिराना से हुए नाराज?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को गुजरात टाइटंस पर 83 रन की विशाल जीत दर्ज कर अपने आईपीएल 2025 अभियान का शानदार अंत किया। मैच में पहले बैटिंग का फैसला चुनने के बाद पांच बार के चैंपियन ने 20 ओवरों में 230 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें डेवोन कॉनवे और डेवाल्ड ब्रेविस के बल्ले से अर्धशतकीय पारी निकली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद जीटी लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुंच पाई और 147 रनों पर ढेर हो गई। मैच में हावी रहने के बावजूद एक ऐसा पल भी सामने आया, जब सीएसके के कप्तान एमएस धोनी अपने टीममेट पर गुस्सा हो गए। आइए जानते हैं पूरा माजरा क्या है?

    MS Dhoni क्यों शिवम-पथिराना से हुए नाराज?

    दरअसल, ये घटना पारी के 10वें ओवर की रही, जहां गुजरात ने शिवम दुबे के ओवर में 18 रन बनाए। साई सुदर्शन और शाहरुख खान की जोड़ी शानदार साझेदारी कर रही थी और मैदान पर लगातार चौके लग रहे थे। जैसे ही ओवर खत्म हुआ, एमएस धोनी निराश दिखे, क्योंकि उनके कोई भी सलाह और निर्देशों का पालन नहीं कर रहा था। खास तौर से मथीशा पथिराना और शिवम दुबे से धोनी नाराज थे।  

    जब रवींद्र जडेजा 11वां ओवर फेंकने आए और इस बार धोनी ने फील्ड में कुछ बदलाव किए और उनकी रणनीति तुरंत काम कर गई। ओवर की पहली ही गेंद पर जडेजा ने शाहरुख को अपने जाल में फंसाया, जिन्होंने एक शॉट खेला और शॉर्ट थर्ड मैन पर पथिराना को कैच दे बैठे।

    यह भी पढ़ें: एमएस धोनी ने तो कन्फ्यूज कर दिया, रिटायरमेंट के सवाल पर दिया गोल-मोल जवाब, जानिए अपने सफर पर क्या बोले माही

    तीन गेंदों के बाद, जडेजा ने सुदर्शन को आउट किया। इस दौरान कमेंटेटरों ने तुरंत इस पल को देखा और धोनी की शानदार कप्तानी के लिए उनकी सराहना भी की।

    MS Dhoni ने मैच के बाद क्या कहा?

    मैच के बाद एमएस धोनी ने कहा,

    "यह अच्छा है। मैं यह नहीं कहूंगा कि आज हाउसफुल था, लेकिन ठीक-ठाक भीड़ थी। यह बहुत बड़ा स्टेडियम है। हमारा सीजन अच्छा नहीं रहा, लेकिन जीत के साथ खत्म करना अच्छा था। यह गेंदबाजी और बल्लेबाजी विभाग में उन बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक था। हमने बहुत अच्छी कैचिंग नहीं की थी, लेकिन यह एक ऐसा खेल था जहां हमारी फील्डिंग और कैचिंग अच्छी थी।"

    उन्होंने आगे कहा,

    "यह (क्या वह अगले सीजन में खेलेंगे) निर्भर करता है। मेरे पास फैसला करने के लिए 4-5 महीने हैं, यह तय करने की कोई जल्दी नहीं है कि क्या करने की जरूरत है। हर साल शरीर को फिट रखने के लिए 15% अधिक प्रयास करना पड़ता है। आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा, यह शीर्ष स्तर का क्रिकेट है। यह पेशेवर क्रिकेट है। यह हमेशा प्रदर्शन नहीं होता जिसे आप गिन सकते हैं।"