Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमएस धोनी ने तो कन्फ्यूज कर दिया, रिटायरमेंट के सवाल पर दिया गोल-मोल जवाब, जानिए अपने सफर पर क्या बोले माही

    Updated: Sun, 25 May 2025 08:21 PM (IST)

    एमएस धोनी को लेकर हर आईपीएल में इस तरह की बातें उठती हैं कि ये उनका आखिरी आईपीएल होगा। हालांकि हर बार धोनी इन अटकलों को खारिज कर दिया है। इस बार भी ऐसी अटकलें थी कि गुजरात के खिलाफ मैच धोनी का आखिरी मैच होगा। मैच के बाद धोनी ने अपने संन्यास को लेकर बयान दिया है।

    Hero Image
    एमएस धोनी ने संन्यास को लेकर दिया बयान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल-2025 का अंत जीत के साथ किया है। रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई ने मेजबान गुजरात टाइटंस को हरा दिया। इस मैच के साथ सभी के मन में सवाल था कि क्या ये एमएस धोनी का आखिरी मैच है? क्या माही इस मैच के बाद संन्यास ले लेंगे? धोनी ने इन सवालों का जवाब दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच के बाद धोनी जब बात करने आए तो उनसे रिटायरमेंट को लेकर सवाल किया गया। धोनी ने अपने संन्यास को लेकर साफ कुछ नहीं कहा और फैंस को एक उम्मीद के साथ छोड़ दिया।

    यह भी पढ़ें- फाफ डु प्लेसी और प्रीति जिंटा फिल्म में साथ करेंगे काम, साउथ अफ्रीकी स्टार के एक पोस्ट ने फैंस को किया हैरान!

    धोनी ने दिया बड़ा बयान

    मैच के बाद जब धोनी से जब संन्यास को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "ये निर्भर करता है। मेरे पास फैसला करने के लिए चार-पांच महीने हैं। कोई जल्दबाजी नहीं है। आपको अपने शरीर को फिट रखना पड़ता है। आपको अपने बेस्ट देना होता है। अगर क्रिकेटर अपने परफॉर्मेस के कारण रिटायर होंगे तो फिर कुछ तो 22 साल की उम्र में ही रिटायर हो जाएंगे। मैं रांची जाऊंगा, बाइक चलाऊंगा। मैं नहीं कह रहा कि मैं रिटायर हो रहा हूं और न ही मैं ये कहा रहा हूं कि मैं वापस आऊंगा। मेरे पास काफी समय है। मैं इस बारे में सोचूंगा और फिर फैसला लूंगा।"

    ऐसा रहा मैच का हाल

    इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 230 रन बनाए। उसके लिए सलामी बल्लेबाज डेवन कॉन्वे ने 35 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेली। आयुष महात्रे ने 17 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 34 रन बनाए। डेवाल्ड ब्रेविस ने 23 गेंदों पर चार चौके और पांच छक्कों की मदद से 57 रनों की पारी खेली।

    गुजरात की टीम इस स्कोर के सामने 18.3 ओवरों में 147 रनों पर ढेर हो गई। उसके लिए साई सुदर्शन ने 41 रनों की पारी खेली। वह टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे।

    यह भी पढ़ें- CSK vs GT: 'मिनी रोहित शर्मा', आयुष महात्रे को मिला नया नाम, गुजरात के खिलाफ 1 ओवर में बदल दी पूरी कहानी