Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs KKR Head To Head: पिछली हार का बदला लेना चाहेगी कोलकाता, आंकड़ों में आसपास भी नहीं टिकती बेंगलुरु

    आईपीएल 2025 की फिर से वापसी होने जा रही है। लीग के 58वें मैच में शनिवार को कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। यह मैच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता के लिए यह मैच हर हाल में जीतना जरूरी है। एक और हार अजिंक्‍य रहाणे की कप्‍तानी वाली टीम को प्‍लेऑफ की रेस से बाहर कर सकती है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 16 May 2025 07:35 PM (IST)
    Hero Image
    हेड टू हेड में कोलकाता का पलड़ा भारी है।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 की फिर से वापसी होने जा रही है। लीग के 58वें मैच में शनिवार को पिछले सीजन की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता के लिए यह मैच हर हाल में जीतना जरूरी है। एक और हार अजिंक्‍य रहाणे की कप्‍तानी वाली टीम को प्‍लेऑफ की रेस से बाहर कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं कोलकाता के पास आरसीबी से पिछली हार का बदला लेने का भी मौका है। 18वें सीजन के पहले मैच में आरसीबी ने कोलकाता को 7 विकेट से हराया था। दूसरी ओर अगर आरसीबी शनिवार को होने वाला मैच जीतती है तो उसके 18 अंक होंगे और टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की कर लेगी। ऐसे में आइए मैच से पहले जान लेते हैं कि कोलकाता और बेंगलुरु के बीच हेड टू हेड के आंकड़े क्‍या कहते हैं।

    हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो केकेआर का पलड़ा भारी नजर आता है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक 35 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान कोलकाता ने 20 मैच जीते हैं। वहीं आरसीबी 15 मुकाबले ही जीत सकी है। ऐसे मे कोलकाता के पास इस बढ़त में इजाफा करना का मौका है। वहीं रजत पाटीदार हार के अंतर को कम करना चाहेंगे।

    आरसीबी के लिए आसान नहीं होगी जीत

    एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अब तक 12 बार भिड़ंत हुई है। इस दौरान भी बाजी कोलकाता ने ही मारी है और 8 मैच जीते हैं। कोलकाता के सामने घर पर बेंगलुरु ने 4 मैच में ही जीत का स्‍वाद चखा है। आरसीबी ने अपने घर पर 267 मैच खेले हैं और 129 में विजय प्राप्‍त की है। घर पर बेंगलुरु 131 मैच गंवा चुकी है। साथ ही 3 मैच टाई और 4 बेनतीजा भी रहे हैं। RCB के घर पर कोलकाता ने 15 मैच ही खेले हैं। इस दौरान 3 बार की चैंपियन टीम ने 10 मैच अपने नाम किए हैं। साथ ही 5 में उन्‍हें पराजय मिली है।

    ये भी पढ़ें: RCB vs KKR Weather Report: बारिश बिगाड़ेगी बेंगलुरू और कोलकाता का खेल, चिन्नास्वामी में शुरू होने से पहले ही सब धुल जाएगा!