Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs KKR Weather Report: बारिश बिगाड़ेगी बेंगलुरू और कोलकाता का खेल, चिन्नास्वामी में शुरू होने से पहले ही सब धुल जाएगा!

    Updated: Fri, 16 May 2025 04:21 PM (IST)

    रॉयव चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 17 मई को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। इस मैच के साथ आईपीएल-2025 की दोबारा शुरुआत होगी। दोनों टीमों प्लेऑफ पर नजरें टिकाए हुए हैं लेकिन साथ ही नजरें बेंगलुरू के मौसम पर भी होगी कि ये किस करवट बैठता है।

    Hero Image
    आरसीबी को घर में मिलेगी कोलकाता की चुनौती

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल-2025 की वापसी हो रही है। शनिवार से एक बार फिर क्रिकेट का रोमांच जोर पर होगा। वापसी पर पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। प्लेऑफ के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए ये मैच काफी अहम है। आरसीबी की टीम प्लेऑफ के काफी करीब है। कोलकाता को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए जीत की सख्त जरूरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरसीबी के इस समय 11 मैचों में आठ जीत और तीन हार के साथ 16 अंक हैं। वहीं कोलकाता के 12 मैचों में पांच जीत और छह हार के साथ 11 अंक हैं। कोलकाता के खिलाफ जीती आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचा देगी। वहीं अगर कोलकाता हारती है तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें- RCB vs KKR Live Streaming: IPL 2025 की वापसी; जानें कब, कहां और कैसे देखें बेंगलुरु-कोलकाता की टक्‍कर

    कैसा रहेगा मौसम

    ये मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत में मानसून करीब है और साउथ की साइड ये पहले आता है। ऐसे में सवाल है कि कहीं इस मैच में बारिश परेशानी खड़ी न कर दे। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार यानी 17 मई को बेंगलुरू में बारिश की संभावना है। बेंगलुरू में शाम के समय तेज आंधी की संभावना भी जताई जा रही है। दिन के समय तापमान 31 डिग्री तक रहने की संभावना है, लेकिन शाम होते-होते ये गिरकर 22 डिग्री रह सकता है।

    जहां तक बारिश की संभावना की बात है तो 85 प्रतिशत तक दिन में बारिश की संभावना जताई जा रही है तो वहीं 56 प्रतिशत रात में बारिश की संभावना जताई गई है। दिन के समय में 50 प्रतिशतक आंधी-तूफान की संभावना है तो वहीं 34 प्रतिशत शाम में आंधी-तूफान की संभावना है।

    टिम डेविड ने लिया मजे

    बेंगलुरू में हाल ही में बारिश हुई थी। आरसीबी की टीम जब प्रैक्टिस कर रही थी तब बारिश हो गई। जहां टीम के अधिकतर खिलाड़ियों ने बारिश से बचने के बारे में सोचा वहीं टीम के तूफानी बल्लेबाज टिम डेविड ने बारिश के मजे लिए और स्विमिंग पूल की तरह कवर्स पर भरे पानी में डाइव मार दी। वह कवर्स पर बार-बार स्लाइड मारते हुए नजर आए। लौटकर जब वह ड्रेसिंग रूम में आए तो टीम के साथियों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025: RCB को मिली बड़ी खुशखबरी, दिल्‍ली को लगा झटका; स्‍टार गेंदबाज की वापसी मुश्किल