Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 Points Table में सनराइजर्स हैदराबाद से हार के बावजूद टॉप-2 में रह सकता है RCB, जानें कैसे?

    Updated: Sat, 24 May 2025 11:37 AM (IST)

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत दर्ज करके टॉप-2 में रहने का शानदार मौका था लेकिन उसे शिकस्‍त झेलने के कारण तगड़ा झटका लगा। हालांकि आरसीबी के पास अभी भी टॉप-2 में रहने का मौका है। आरसीबी को अपना आखिरी लीग मैच खेलना है जिसमें उसे हर हाल में जीत दर्ज करना होगी। समझें पूरा समीकरण।

    Hero Image
    आरसीबी के टॉप-2 की उम्‍मीदों को जोरदार झटका लगा

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल 2025 लीग चरण समाप्ति पर टॉप-2 में रहने की उम्‍मीदों को करारा झटका लगा, जब शुक्रवार को उसे सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 42 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी। आरसीबी अगर जीत जाती तो अपने लक्ष्‍य के करीब रहती, लेकिन हार से उसकी मुश्किलें केवल बढ़ी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहरहाल, आरसीबी को अपना आखिरी लीग मैच 27 मई को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ खेलना है और इस मुकाबले को उसे हर हाल में जीतना होगा। बता दें कि आरसीबी के टॉप-2 में फिनिश करने की उम्‍मीदें खत्‍म नहीं हुईं हैं, लेकिन ऐसा होने के लिए उन्‍हें अन्‍य नतीजों पर निर्भर रहने की जरुरत है।

    मैच में क्‍या हुआ

    बता दें कि आरसीबी और एसआरएच के बीच बेंगलुरु के एम‍ चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम की जगह लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में खेला गया। ऐसा इसलिए क्‍योंकि बेंगलुरु में खराब मौसम का अलर्ट था तो मैच को शिफ्ट करने का बोल्‍ड फैसला लिया गया।

    एसआरएच ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 231/6 का विशाल स्‍कोर बनाया। जवाब में आरसीबी की टीम 19.5 ओवर में 189 रन पर ऑलआउट हुई। इस तरह आरसीबी ने 42 रन से मैच गंवा दिया।

    यह भी पढ़ें: ईशान किशन के तूफान ने बिगाड़ा विराट कोहली की आरसीबी का खेल, टॉप-2 की राह में खड़ी की परेशानी

    इस शिकस्‍त के कारण आरसीबी 17 अंक के साथ प्‍वाइंट्स टेबल में तीसरे स्‍थान पर खिसक गई है। गुजरात टाइटंस (18) और पंजाब किंग्‍स (17) क्रमश: पहले और दूसरे स्‍थान पर काबिज हैं। पंजाब नेट रन रेट बेहतर होने के कारण आगे है।

    अब क्‍या करना होगा

    आरसीबी को 27 मई को अपना आखिरी लीग मैच खेलना है। रजत पाटीदार के नेतृत्‍व वाली आरसीबी को हर हाल में अपना आखिरी मैच जीतना होगा, जिससे उसके 19 अंक हो जाएंगे। इसके अलावा आरसीबी को अन्‍य मैचों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा। आरसीबी चाहेगा कि गुजरात टाइटंस अपना आखिरी लीग मैच हार जाए, ताकि वो 18 अंक पर ठहर जाए।

    इस पर भी आरसीबी की नजरें होंगी कि पंजाब अपने बचे हुए दो में से एक मैच हार जाए ताकि उसके सर्वाधिक 19 अंक हो सके। हां, पंजाब किंग्‍स का नेट रन रेट भी आरसीबी से कम होना चाहिए।

    ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 19 अंक के साथ टॉप-2 में फिनिश करने में कामयाब हो जाएगी। मुंबई इंडियंस प्‍लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम है, जिसके सर्वाधिक अंक 18 हो सकते हैं। तो टॉप-2 की राह में मुंबई इंडियंस बड़ी बाधा नहीं हैं।

    यह भी पढ़ें: Abhishek Sharma ने दमदार छक्‍के से स्‍पॉन्‍सर को हुआ भारी नुकसान, कार की विंडशील्‍ड टूटी - Video

    comedy show banner