Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बुमराह को कप्तान नहीं बनाना चाहिए...', Ravi Shastri ने क्यों कहा ऐसा? बताया कौन हैं कैप्टेंसी का असली हकदार

    Ravi Shastri ने रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद भारत के अगले टेस्ट कप्तान पर अपनी राय दी हैं। उन्होंने जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाने से हिचकिचाते हुए कहा कि इससे उनकी गेंदबाजी पर असर पड़ सकता है। इसके अलावा शास्त्री ने शुभमन गिल और ऋषभ पंत को भविष्य के कप्तान के रूप में देखा है क्योंकि उनके पास कप्तानी का अनुभव हैं।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sat, 17 May 2025 10:43 AM (IST)
    Hero Image
    'बुमराह को नहीं बनाया जाए टेस्ट कप्तान', Ravi Shastri का बयान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद भारत के अगले टेस्ट कप्तान को लेकर एक बयान दिया है। रोहित ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने ये पुष्टि की कि वह वनडे खेलना जारी रखेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद ये चर्चा तेज होने लगी है कि कौन अब भारत का नया टेस्ट कप्तान बनेगा। इस रेस में शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह का नाम तेजी से लिया जा रहा है। इस कड़ी में आईसीसी रिव्यू पर बात करते हुए रवि शास्त्री ने टेस्ट कैप्टेंसी को लेकर अपनी राय दी हैं।

    'बुमराह को नहीं बनाया जाए टेस्ट कप्तान'

    दरअसल, रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कहना है कि मेरे लिए, ऑस्ट्रेलिया के बाद जसप्रीत (Jasprit Bumrah) स्पष्ट विकल्प होते, लेकिन मैं नहीं चाहता कि जसप्रीत को कप्तान बनाया जाए और फिर आप उन्हें एक गेंदबाज के रूप में खो दें।

    शास्त्री ने बुमराह की हालिया पीठ की चोट का जिक्र किया, जो उन्हें सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच के दौरान लगी थी। इस चोट के कारण वह लगभग तीन महीने, जनवरी की शुरुआत से अप्रैल तक बाहर रहे, जिससे वह भारत के विजयी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम का भी वह हिस्सा नहीं बन सके।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्‍लैंड दौरे के लिए पूर्व क्रिकेटर ने चुनी प्‍लेइंग 11, विराट कोहली की जगह लेगा ये बल्‍लेबाज

    शास्त्री ने आगे कहा,

    "मुझे लगता है कि उन्हें (बुमराह) को एक समय में अपने शरीर को एक मैच के हिसाब से देखना होगा। वह एक गंभीर चोट के बाद अब वापसी कर रहे हैं। उन्होंने आईपीएल से अपनी चोट के बाद क्रिकेट में वापसी की, जिसमें 4 ओवर गेंदबाजी करना होता है। अब 10 ओवर, 15 ओवर गेंदबाजी करने की परीक्षा होगी। और आखिरी चीज जो आप चाहेंगे वह यह है कि कप्तान होने का दबाव उनके दिमाग पर भी रहे।"

    रिपोर्ट्स हैं कि शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया जाएगा, जिसके लिए हेड कोच गौतम गंभीर और अजीत अगरकर ने उन्हें बात कर ली हैं। हालांकि, इस पर अभी कुछ आधिकारिक तौर से कुछ बयान सामने नहीं आया है। इस कड़ी में पूर्व भारतीय हेड कोच ने कहा, 

    "आप किसी को तैयार करते हैं और मैं कहूंगा कि शुभमन बहुत अच्छे दिखे हैं। उन्हें मौका दें। वह 25, 26 साल के हैं, उन्हें समय भी दें। ऋषभ भी हैं। मुझे लगता है कि ये दो स्पष्ट विकल्प हैं जिन पर मैं उनकी उम्र के कारण ध्यान दे रहा हूं और उनके पास एक दशक आगे है। इसलिए, उन्हें सीखने दें।"

    पंत और गिल की तारीफ की

    रवि शास्त्री ने इस दौरान ये भी कहा कि दोनों खिलाड़ियों के पास कप्तानी का अनुभव है। गिल (Shubman Gill) ने गुजरात टाइटंस और पंत (Delhi Capitals) ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल फ्रेंचाइजी की कप्तानी की है, इससे फर्क पड़ता है। उन्होंने आगे ये कहा, 

    "शुभमन का मैंने जो थोड़ा बहुत देखा है वह बहुत दिलचस्प लगता है। शांत, स्थिर, उनमें सभी गुण हैं। आप लोग कहेंगे कि उन्होंने विदेशों में रन नहीं बनाए हैं। आप जानते हैं, वह विषय हमेशा आता है, विदेशों में रन नहीं बनाए। कभी -कभी मैं उनसे कहता हूं, जाओ और अपना रिकॉर्ड देखो, तुमने विदेशों में कितना किया है? विदेश, विदेश, उसे खेलने दो, उसे विदेश में एक रन बनाने दो, फिर वह रन बनाएगा। वह एक क्लास खिलाड़ी है।"