Vaibhav Suryavanshi की आक्रामक बल्लेबाजी का क्या है राज, कोच का खुलासा सभी को जानना चाहिए
इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे युवा शतकवीर वैभव सूर्यवंशी को भले ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ दो गेंदों पर शून्य पर आउट होने के बाद निराशा का सामना करना पड़ा हो लेकिन टीम के तेज गेंदबाजी कोच शेन बांड ने कहा कि इस 14 साल के खिलाड़ी को चीजों को अधिक जटिल बनाए बिना अपने तरीके से खेलने की आजादी दी गई है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के सबसे युवा शतकवीर राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को भले ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ दो गेंदों पर शून्य पर आउट होने के बाद निराशा का सामना करना पड़ा हो, लेकिन टीम के तेज गेंदबाजी कोच शेन बांड ने कहा कि इस 14 वर्षीय खिलाड़ी को चीजों को अधिक जटिल बनाए बिना अपने तरीके से खेलने की 'आजादी' दी गई है।
35 गेंदों पर जड़ दिया था शतक
सूर्यवंशी 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक लगाकर आईपीएल में शतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए। वह इस लीग में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए, लेकिन गुरुवार को मुंबई इंडियंस के विरुद्ध अगले मैच में उन्हें झटका लगा। न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज बांड ने कहा कि उसे अपने तरीके से खेलने की थोड़ी बहुत छूट मिली है। उसने अब तक एक 14 वर्षीय खिलाड़ी के तौर पर वाकई कमाल का काम किया है।
'थिंक-टैंक' युवा बल्लेबाज पर दबाव कम कर रहा
बांड ने गत चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स के विरुद्ध मैच से पहले कहा कि मुझे लगता है कि कोचिंग स्टाफ ने वैभव के साथ चीजों को बहुत ज्यादा जटिल बनाने की कोशिश नहीं की है। उन्होंने कहा कि वह पिछले मैच में चूक गया था लेकिन हम इतने कम उम्र के खिलाड़ी को लेकर वास्तव में घबराना नहीं चाहते। बांड ने कहा कि टीम 'थिंक-टैंक' युवा बल्लेबाज पर दबाव कम करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा था, ताकि वह बेखौफ होकर खुद को अभिव्यक्त कर सके।
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi ने दिया अंडा, शतक लगाने के बाद सिल्वर डक पर आउट; मैदान पर फिर से रोने लगे?
4 मैच में बनाए हैं 151 रन
उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि (सहायक कोच) विक्रम राठौर अपने खेल की योजनाओं और उन गेंदबाजों के बारे में बात करते होंगे जिनका उसे सामना करना होता है। वह इस मैच के लिए फिर से ऐसा करेंगे। वह अभी बहुत ही युवा खिलाड़ी है, इसलिए मैं उसके वहां जाकर बड़े शॉट लगाने से खुश हूं। बांड ने कहा कि इतने कम उम्र के खिलाड़ी के साथ धैर्य बनाये रखना बहुत जरूरी है। बता दें कि वैभव ने 4 मैच में 151 रन बनाए हैं।
Parampara. Pratistha. Anushaasan. 🙏💗 pic.twitter.com/ovUkRU4Pxk
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 3, 2025
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi शून्य पर आउट हुए तो Rohit sharma ने यूं बढ़ाया हौसला, फैंस कर रहे 'मुंबई चा राजा' को सलाम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।