Vaibhav Suryavanshi ने दिया अंडा, शतक लगाने के बाद सिल्वर डक पर आउट; मैदान पर फिर से रोने लगे?
गुजरात टाइंटस के खिलाफ 35 गेंदों पर शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले वैभव सूर्यवंशी अपने करियर के चौथे आईपीएल मैच में फेल रहे। मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2025 के 50वें मुकाबले में उनका खाता नहीं खुला। वैभव ने 2 गेंदों का सामना किया और वह कोई रन नहीं बना सके। इस दौरान वह थोड़े भावुक नजर आए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात टाइंटस के खिलाफ 35 गेंदों पर शतक लगाकर इतिहास रचने वाले वैभव सूर्यवंशी अपने करियर के चौथे आईपीएल मैच में फेल रहे। मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2025 के 50वें मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी का खाता तक नहीं खुला।
वैभव ने 2 गेंदों का सामना किया और वह सिल्वर डक पर पवेयिलन लौटे। क्रिकेट में जब कोई बल्लेबाज 2 गेंदों का सामना करता है और कोई रन नहीं बनाता तो इसे सिल्वर डक कहा जाता है। आउट होने के बाद वैभव काफी भावुक नजर आए।
दीपक चाहर ने अपने जाल में फंसाया
218 रन चेज करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की ओर से यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी मैदान पर आए। वहीं मुंबई इंडियंस की ओर से पहला ओवर दीपक चाहर ने किया। ओवर की चौथी गेंद पर वैभव ने विल जैक्स को आसान कैच थमा दिया।
चाहर की फुल गेंद की और वैभव फिर बड़ा शॉट खेलने के लिए गए। गेंद मिड-ऑन पर चली गई और जैक्स ने सर्कल के किनारे पर एक अच्छा कैच लपका। वैभव इस दौरान काफी निराश नजर आए। मुंबई इंडियंस ने राहत की सांस ली। पिछले मैच में वैभव ने किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा था। ऐसे में दीपक चाहर की रणनीति काम कर गई।
ये भी पढ़ें: IPL 2025: प्लेऑफ की रेस से बाहर हुईं 2 फ्रेंचाइजी, टॉप-4 के लिए 8 टीमों में जंग; देखें प्वाइंट्स टेबल
आईपीएल 2025 में अब तक वैभव का प्रदर्शन
वैभव सूर्यवंशी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया था। नियमित कप्तान संजू सैमसन चोटिल हैं, ऐसे में वैभव को डेब्यू का मौका मिला। अपने पहले ही मैच में उन्होंने 20 गेंदों पर 34 रन जड़ दिए थे। आउट होने के बाद वैभव रोते ही वापस लौटे थे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ वैभव ने 12 गेंदों का सामना किया था और 16 रन बनाए थे।
गुजरात टाइटंस से हुई टक्कर में वैभव ने कई रिकॉर्ड बनाए। वह आईपीएल में शतक (35 गेंद) लगाने वाले सबसे युवा बैटर बन गए थे। उन्होंने 38 गेंदों पर 101 रन ठोक दिए थे। अपनी इस पारी में वैभव ने 7 चौके और 11 छक्के लगाए थे। वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय भी बन गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।