IPL 2025: दोबारा खेला जाएगा पंजाब-दिल्ली का मैच या बीसीसीआई लेगी कोई और फैसला, सामने आया बड़ा अपडेट
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए बीसीसीआई ने पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच को बीच में रोक दिया था। इसके बाद आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थागित कर दिया गया। तभी से सभी के मन में सवाल था कि पंजाब और दिल्ली वाले मैच का क्या होगा?
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और कई भारतीय शहरों पर पाकिस्तान द्वारा हमले किए जाने के बाद गुरुवार को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल-2025 का मैच रद्द कर दिया गया था। ऐसे में फैंस के मन में सवाल था कि क्या ये मैच पूरी तरह से रद्द हो गया है या फिर आईपीएल के दोबारा शुरू होने पर ये दोबारा खेला जाएगा? इसे लेकर अब एक नया अपडेट आया है।
मैच जब रोका गया तब पंजाब ने 10.1 ओवर में एक विकेट खोकर 122 रन बना लिए थे। इसी समय तकनीकी खराबी का हवाला देकर खेल रोक दिया गया। सेना ने स्टेडियम को कब्जे में लिया और फिर दोनों टीमों के खिलाड़ियों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकालते हुए होटल पहुंचाया। इसके बाद अगले दिन आईपीएल को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया।
यह भी पढे़ं-'फिर कभी पाकिस्तान नहीं जाएंगे,' रोने लगे टॉम करन, दुबई लौटे PSL स्टार ने सुनाई डर के माहौल की आपबीती
दोबारा होगा मैच?
अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के अनुसार अगर भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम हो जाता है तो यह मैच दोबारा होगा। हालांकि, यह मैच वहीं से शुरू होगा जहां खत्म हुआ था या फिर पूरी तरह से नया मैच होगा इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। मैच में पंजाब के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने 34 गेंदों में 70 रन बनाए थे जिसमें पांच चौके और छह छक्के शामिल थे। प्रभसिमरन सिंह ने अर्धशतक बनाकर प्रियांश के साथ 122 रनों की शानदार ओपनिंग साझेदारी की थी।
क्या कहती है आईपीएल की वेबसाइट
आईपीएल की वेबसाइट ने इस मैच को 'नो रिजल्ट' नहीं माना, जिससे यह साफ है कि ये मैच दोबारा खेला जाएगा। इस समय पंजाब के 11 मैचों में 15 अंक हैं तो दिल्ली 13 अंक हैं। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब की जीत उन्हें प्लेऑफ में जगह दिला सकती है। वह ऐसा करने वाली पहली टीम होगी। टूर्नामेंट की शुरुआत की तारीख अभी अनिश्चित है। विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट गए हैं और कई भारतीय खिलाड़ी अपने घरों में हैं जिससे लॉजिस्टिक समस्याएं बढ़ गई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।