Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PSL में बड़ा बदलाव, अब हेयर ड्रायर नहीं आई फोन 16 मिलता है वो भी गोल्ड वाला, जानिए किसकी किस्मत में आया ये अवॉर्ड

    पाकिस्तान सुपर लीग हमेशा चर्चा में रहती है लेकिन क्रिकेट के अलावा कई औऱ कारणों से। हाल के दौर में ये लीग खिलाड़ियों को दिए जाने वाले गिफ्ट को लेकर चर्चा में है। कुछ दिन पहले इस लीग में खिलाड़ियों को हेयर ड्रायर और ट्रिमर मिले थे लेकिन अब आईफोन दिया गया है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Mon, 21 Apr 2025 06:57 PM (IST)
    Hero Image
    पीएसएल में खिलाड़ी को मिला गोल्ड आईफोन

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान सुपर लीग अपने खेल के अलावा कई और कारणों से चर्चा में रहती है। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा इस लीग में दिए जाने वाले अवॉर्ड्स को लेकर होती है। बीते कुछ दिनों में इस लीग में कई अजीब तरह के अवॉर्ड दिए गए हैं जिनमें हेयर ड्रायर, ट्रिमर शामिल रहे। हालांकि, अब पीएसएल ने अपनी अवॉर्ड लिस्ट में बदलाव किया है और कुछ नया गिफ्ट दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएसएल की टीम कराची किंग्स ने अपनी टीम के खिलाड़ियों को हेयरड्रायर और ट्रिमर दिेए तो लाहौर कलंदर्स ने अपने खिलाड़ी को इससे बेहतर गिफ्ट देने की ठानी और दिया भी। लाहौर ने अपने कप्तान शाहीन शाह अफरीदी को आईफोन गिफ्ट किया।

    यह भी पढ़ें- MI Vs CSK: रोहित शर्मा का नया नाम पता चला क्या? मुंबई इंडियंस के कोच ने शानदार पारी के बाद किया नामकरण

    देखते रह गए साथी

    शाहीन को फ्रेंचाइजी ने आईफोन दिया वो भी 16 कैरेट गोल्ड का । जब ये तोहफा शाहीन को मिला और उन्होंने खोला तो उनकी टीम के साथी हैरान रह गए। सैम बिलिंग्स ने जो रिएक्शन दिया वो बताता है कि ये गिप्ट कितना शानदार था। पूरी टीम ये गिफ्ट देखकर हैरान रह गई। ये हैरान करने वाली बात इसलिए भी है कि क्योंकि पीएसएल में कोई भी इस तरह की महंगे गिफ्ट की उम्मीद नहीं कर रहा था।

    कराची किंग्स ने अपने खिलाड़ी जेम्स विंसे को हेयर ड्रायर दिया था। इसके बाद हसन अली को ट्रिमर भी दिया था। जब एक तरफ इस तरह के गिफ्ट दिए जा रहे हों तो गोल्ड के आईफोन की उम्मीद शायद ही कोई करता है।

    आईपीएल से होती है तुलना

    पीएसएल की तुलना अक्सर आईपीएल से होती है। आईपीएल की प्राइज मनी और पीएसएल की प्राइज मनी में काफी अंतर है। मैच के बाद जो फ्रेंचाइजियां अपने खिलाड़ियों को गिफ्ट देती हैं उनमें भी काफी अंतर है। पीएसएल में खिलाड़ियों को मिलने वाली फीस भी आईपीएल की तुलना में काफी कम है।

    यह भी पढे़ं- LSG Vs DC Live Streaming: कब, कहां और कैसे फ्री में देखें लखनऊ-दिल्ली का मैच, नोट कर लें डेट और टाइम