Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RR vs DC: नहीं खुला Prithvi Shaw का खाता, IPL 2023 में फ्लॉप शो जारी; Trent Boult के आगे फिर टेके घुटने

    By Jagran NewsEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Sat, 08 Apr 2023 06:07 PM (IST)

    Prithvi Shaw Duck RR vs DC IPL 2023 पृथ्वी शॉ राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। शॉ को ट्रेंट बोल्ट ने पवेलियन की राह दिखाई। शॉ का प्रदर्शन आईपीएल 2023 में बेहद निराशाजनक रहा है।

    Hero Image
    Prithvi Shaw Duck RR vs DC IPL 2023

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 में बल्ले के साथ पृथ्वी शॉ का फ्लॉप शो जारी है। पहले दो मैचों में नाकाम रहने के बाद तीसरे मुकाबले में भी शॉ की कहानी कुछ अलग नहीं रही। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुवाहाटी में खेले जा रहे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सलामी बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शॉ का फ्लॉप शो जारी

    पृथ्वी शॉ की पारी का अंत ट्रेंट बोल्ट ने महज 3 गेंदों के अंदर कर दिया। बोल्ट की बाहर जाती गेंद पर शॉ अपना बल्ला लगा बैठे और विकेट के पीछे संजू सैमसन ने बेहतरीन कैच लपकते हुए उनको पवेलियन की राह दिखा दी। शॉ पहले दो मैचों में भी बल्ले से बुरी तरह से नाकाम रहे थे। आईपीएल 2023 में खेले तीन मैचों में दिल्ली के ओपनर के बैट से कुल 19 रन निकले हैं। इसके साथ ही पृथ्वी शॉ जीरो पर आउट होने वाले आईपीएल इतिहास के पहले इम्पैक्ट प्लेयर भी बन गए हैं। दिल्ली ने शॉ को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मैदान में उतारा था।

    4, 4, 4, 4...Yashasvi Jaiswal ने लग दी चौकों की बौछार, खलील अहमद की गेंदबाजी से हुआ खिलवाड़; यहां देखें वीडियो

    बोल्ट के आगे फिर शॉ का सरेंडर

    ट्रेंट बोल्ट पृथ्वी शॉ के लिए आईपीएल में काल साबित होते हैं। बोल्ट पिछले कई सालों से शॉ को इस लीग में परेशान करते हैं। आईपीएल के इतिहास में बोल्ट ने शॉ को चौथी बार पवेलियन भेजा है। आईपीएल में शॉ का विकेट सर्वाधिक बार चटकाने के मामले में अब बोल्ट दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। बोल्ट से ज्यादा बार दिल्ली के ओपनर को सिर्फ दीपक चाहर आउट कर सके हैं। दीपक ने पृथ्वी को 6 बार पवेलियन भेजा है।

    यशस्वी-बटलर ने मचाया बल्ले से कोहराम

    इससे पहले, टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम को यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने तूफानी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए महज 8.3 ओवर में 98 रन कूटे। यशस्वी ने मैच के पहले ही ओवर में एक के बाद पांच चौके जड़े और 31 गेंदों में 60 रन कूटे।

    वहीं, बटलर ने 51 गेंदों मेीं 79 रनों की विस्फोटक पारी खेली। आखिरी ओवरों में हेटमायर ने भी खूब तबाही मचाई और 21 गेंदों पर नाबाद 39 रन ठोके, जिसके चलते राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 199 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए।