RR vs DC: नहीं खुला Prithvi Shaw का खाता, IPL 2023 में फ्लॉप शो जारी; Trent Boult के आगे फिर टेके घुटने
Prithvi Shaw Duck RR vs DC IPL 2023 पृथ्वी शॉ राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। शॉ को ट्रेंट बोल्ट ने पवेलियन की राह दिखाई। शॉ का प्रदर्शन आईपीएल 2023 में बेहद निराशाजनक रहा है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 में बल्ले के साथ पृथ्वी शॉ का फ्लॉप शो जारी है। पहले दो मैचों में नाकाम रहने के बाद तीसरे मुकाबले में भी शॉ की कहानी कुछ अलग नहीं रही। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुवाहाटी में खेले जा रहे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सलामी बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटा।
शॉ का फ्लॉप शो जारी
पृथ्वी शॉ की पारी का अंत ट्रेंट बोल्ट ने महज 3 गेंदों के अंदर कर दिया। बोल्ट की बाहर जाती गेंद पर शॉ अपना बल्ला लगा बैठे और विकेट के पीछे संजू सैमसन ने बेहतरीन कैच लपकते हुए उनको पवेलियन की राह दिखा दी। शॉ पहले दो मैचों में भी बल्ले से बुरी तरह से नाकाम रहे थे। आईपीएल 2023 में खेले तीन मैचों में दिल्ली के ओपनर के बैट से कुल 19 रन निकले हैं। इसके साथ ही पृथ्वी शॉ जीरो पर आउट होने वाले आईपीएल इतिहास के पहले इम्पैक्ट प्लेयर भी बन गए हैं। दिल्ली ने शॉ को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मैदान में उतारा था।
How about THAT for a start! 🤯
WHAT. A. CATCH from the #RR skipper ⚡️⚡️#DC lose Impact Player Prithvi Shaw and Manish Pandey in the first over!
Follow the match ▶️ https://t.co/FLjLINwRJC#TATAIPL | #RRvDC pic.twitter.com/rpOzCFrWdQ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2023
बोल्ट के आगे फिर शॉ का सरेंडर
ट्रेंट बोल्ट पृथ्वी शॉ के लिए आईपीएल में काल साबित होते हैं। बोल्ट पिछले कई सालों से शॉ को इस लीग में परेशान करते हैं। आईपीएल के इतिहास में बोल्ट ने शॉ को चौथी बार पवेलियन भेजा है। आईपीएल में शॉ का विकेट सर्वाधिक बार चटकाने के मामले में अब बोल्ट दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। बोल्ट से ज्यादा बार दिल्ली के ओपनर को सिर्फ दीपक चाहर आउट कर सके हैं। दीपक ने पृथ्वी को 6 बार पवेलियन भेजा है।
यशस्वी-बटलर ने मचाया बल्ले से कोहराम
इससे पहले, टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम को यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने तूफानी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए महज 8.3 ओवर में 98 रन कूटे। यशस्वी ने मैच के पहले ही ओवर में एक के बाद पांच चौके जड़े और 31 गेंदों में 60 रन कूटे।
वहीं, बटलर ने 51 गेंदों मेीं 79 रनों की विस्फोटक पारी खेली। आखिरी ओवरों में हेटमायर ने भी खूब तबाही मचाई और 21 गेंदों पर नाबाद 39 रन ठोके, जिसके चलते राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 199 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।