Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSK के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेल प्रभसिमरन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले अनकैप्ड खिलाड़ी

    Updated: Thu, 01 May 2025 05:17 PM (IST)

    पंजाब किंग्स के स्टार युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने आईपीएल में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। सीएसके के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर प्रभसिमरन आईपीएल में सबसे अधिर न बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए। उन्होंने अब तक अपने आईपीएल करियर में 44 पारियों में 25.04 की औसत और 151.79 की स्ट्राइक रेट से 1102 रन बनाए हैं।

    Hero Image
    प्रभसिमरन सिंह ने आईपीएल में रचा इतिहास। फोट- PTI

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने बुधवार, 30 अप्रैल को आईपीएल 2025 से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बाहर करने में अहम भूमिका निभाई। सलामी बल्लेबाज ने सिर्फ 36 गेंद पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 54 रन बनाए, जिससे पंजाब ने दो गेंद और चार विकेट रहते 191 रनों का पीछा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने इस उम्दा प्रदर्शन के चलते प्रभसिमरन ने आईपीएल में एक सर्वकालिक रिकॉर्ड बनाया, जो कैश-रिच लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए। उन्होंने अब तक अपने आईपीएल करियर में 44 पारियों में 25.04 की औसत और 151.79 की स्ट्राइक रेट से 1102 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और छह अर्द्धशतक शामिल हैं।

    पिछले तीन सीजन में चला है बल्ला

    24 वर्षीय खिलाड़ी 2019 से टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और पिछले तीन सीजन में 300 से अधिक रन बना चुके हैं, जिसमें मौजूदा सीजन भी शामिल है। इसके अलावा, सलामी बल्लेबाज ने अपने करियर में अब तक केवल पंजाब किंग्स के लिए खेला है। अपने बेहतरीन प्रदर्शन से प्रभसिमरन सिंह ने मनन वोहरा को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 51 पारियों में 22.1 की औसत और 130.63 की स्ट्राइक रेट से 1083 रन बनाए।

    मनन वोहरा को छोड़ा पीछे

    वोहरा आईपीएल में चार अलग-अलग टीमों- पीबीकेएस, आरसीबी, आरआर और एलएसजी के लिए खेले और आईपीएल 2023 के बाद से लीग में नहीं खेले हैं। राहुल तेवतिया और आयुष बडोनी, जो क्रमशः गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे हैं, आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ियों की सूची में अगले स्थान पर हैं।

    आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी-

    • प्रभसिमरन सिंह- 1102 रन
    • मनन वोहरा-1083 रन
    • राहुल तेवतिया- 1063 रन
    • आयुष बडोनी- 886 रन

    प्रभिमसन सिंह ने इस सीजन में अपने बेहतर प्रदर्शन का श्रेय पीबीकेएस के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग को दिया। सलामी बल्लेबाज ने अब तक आईपीएल 2025 में 10 मैचों में 346 रन बनाए हैं और सात साल में उनका सर्वश्रेष्ठ सीजन होने वाला है।

    यह भी पढ़ें- RR vs MI: मुंबई की नजर लगातार छठवीं जीत पर, राजस्थान लेना चाहेगी वानखेड़े का बदला

    यह भी पढ़ें- Punjab Kings को जीत के बाद लगा तगड़ा झटका, कप्‍तान Shreyas Iyer पर लग गया जुर्माना; जानें क्‍या गलती हुई?