PBKS vs MI Qualifier-2: तीन मैच बाद आज लौटेगा पंजाब का 'तुरुप का इक्का'! MI को करेगा बाहर
PBKS Yuzvendra Chahal आईपीएल 2025 का दूसरा क्वालीफायर मैच आज यानी 1 जून को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब-मुंबई के लिए ये बेहद अहम मैच है क्योंकि इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में एंट्री करेगी जहां उसका सामना RCB से 3 जून को होगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। PBKS Yuzvendra Chahal: आईपीएल 2025 का दूसरा क्वालीफायर मैच आज यानी 1 जून को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब-मुंबई के लिए ये बेहद अहम मैच है, क्योंकि इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में एंट्री करेगी, जहां उसका सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से 3 जून को होगा, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
आईपीएल 2025 फाइनल में पंजाब किंग्स के पहुंचने की उम्मीदें ज्यादा बनी हुई है, क्योंकि वह टेबल टॉप पर है। वहीं, अगर पंजाब के लिए आज मैच में उनका अनुभवी खिलाड़ी खेलता है, जो फिलहाल इंजरी के चलते पिछले 3 मैच नहीं खेल सका। अगर वह आज खेलता है तो मुंबई के लिए वह विलेन साबित हो सकता है। आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी।
Yuzvendra Chahal की क्वालीफायर-2 में वापसी की उम्मीदें
दरअसल, मुंबई इंडियंस के खिलाफ आज क्वालीफायर-2 मैच में पंजाब किंग्स के अनुभवी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल की वापसी से उम्मीद हैं। 34 साल के चहल, जो फिलहाल कलाई की चोट के कारण पंजाब के पिछले तीन मैचों से बाहर थे, आज उन्हें खेलता हुआ देखने के लिए हर कोई बेताब होगा।
चहल की दाहिनी कलाई पर पट्टी बंधी देखी गई थी, लेकिन इस अनुभवी स्पिनर ने फिर भी अभ्यास किया। उन्होंने फुटबॉल खेला, कैच पकड़े और खाली नेट में कुछ गेंदें भी डाली।
यह भी पढ़ें: Rinku Singh Priya Saroj Wedding: एक-दूजे के होंगे रिंकू-प्रिया… 8 जून को होगी सगाई; शादी की डेट भी तय
अभी यह देखना बाकी है कि उनकी कलाई कितनी ठीक हुई है, लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया को मिली जानकारी के अनुसार, अगर जरूरत पड़ी तो वह प्लेइंग इलेवन में वापसी के लिए इंजेक्शन लेने को भी तैयार हैं। मुंबई इंडियंस जैसी पांच बार की चैंपियन टीम के खिलाफ, जो प्लेऑफ में कभी हारती नहीं, उन्हें हराने के लिए श्रेयस अय्यर को चहर की जरूरत पड़ सकती है।
Yuzvendra Chahal का IPL 2025 में कैसा रहा प्रदर्शन
युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2025 में 12 मैच खेलते हुए 14 विकेट लिए हैं। वह आईपीएल 2025 की पर्पल कैप में 20वें नंबर पर है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 PBKS vs MI Qualifier-2: बारिश से धुला पंजाब-मुंबई क्वालीफायर-2, तो क्या होगा; जानें समीकरण
PBKS vs MI Playing 11 Prediction: संभावित प्लेइंग-XI
पंजाब किंग्स- प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेट कीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह ओमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, काइल जैमीसन, युजवेंद्र चहल
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, रिचर्ड ग्लीसन, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर/ चरिथ असलांका
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।