PBKS vs LSG Pitch Report: हिमालय की गोद में बरसेंगे बल्लेबाज, गेंदबाजों की शामत आएगी; जानें HPCA स्टेडियम की पिच का मिजाज
आईपीएल 2025 के 54वें मैच रविवार को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों की नजर 2 अंकों का इजाफा करने पर होगी। पंजाब किंग्स 10 में से 6 जीत दर्ज कर चुकी है और अब टीम अपने दूसरे होम ग्राउंड पर खेलने जा रही है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 54वें मैच रविवार को पंजाब किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। यह मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। 18वें सीजन में धर्मशाला में यह पहला मुकाबला होगा।
ऐसे में दोनों टीमों की नजर 2 अंकों का इजाफा करने पर होगी। पंजाब किंग्स 10 में से 6 जीत दर्ज कर चुकी है और अब टीम अपने दूसरे होम ग्राउंड पर खेलने जा रही है। वहीं लखनऊ ने भी इतने ही मैच खेले हैं और 5 पर कब्जा जमाया है। दोनों ही टीमों के लिए HPCA स्टेडियम के पिच एक पहेली बनी हुई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इसका मिजाज कैसा रहने वाला है।
बल्लेबाजी के अनुकूल पिच
धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। इस मैदान पर आईपीएल में पहली पारी का औसत स्कोर 180 रन से अधिक है। ऐसे में रविवार को फैंस को एक हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। पंजाब और लखनऊ दोनों ही टीमों के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में गेंदबाजों की शामत आना लगभग तय नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें: GT Vs SRH: 'मैं भी गुनहगार हूं...', कप्तान Pat Cummins हुए हताश, हार के बाद गिना डाली अपनी टीम की गलतियां
धर्मशाला में खेले गए 13 मुकाबले
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम के आईपीएल रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इस मैदान पर 13 मुकाबले ही खेले गए हैं। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 8 मैच पर कब्जा जमाया है। साथ ही चेज करने वाली टीमों को 5 मुकाबलों में जीत मिली है। टॉस पर जीतने वाली टीमों ने 6 और गंवाने वाली टीमों ने 7 मैच अपने नाम किए हैं। इस मैदान पर हाइएस्ट स्कोर 241/7 (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) बनाम पंजाब किंग्स है। वहीं लोएस्ट स्कोर की बात करें तो 116 (पंजाब किंग्स) बनाम डेक्कन चार्जर्स है।
इस सीजन दूसरी टक्कर
पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स इस सीजन दूसरी बार टकराएंगी। 18वें सीजन के 13वें मैच में भी दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था। तब बाजी पंजाब ने मारी थी। पंजाब ने लखनऊ को 8 विकेट से धूल चटाई थी। यह भिड़ंत लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।