Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पिछली रात बहुत खास थी', PBKS की मालिक प्रीति जिंटा ने प्रियांश आर्य पर लुटाया प्‍यार

    IPL 2025 के 22वें मुकाबले में पंजाब किंग्‍स ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को 18 रन से हराया था। इस मैच में कांटे की टक्‍कर देखने को मिली थी। हालांकि अंत में जीत पंजाब के खाते में आई। पंजाब के सलामी बल्‍लेबाज प्रियांश आर्य ने इस मैच में शतक ठोका था। उन्‍होंने 7 चौकों और 9 छक्‍कों की मदद से 42 गेंदों पर 103 रन ठोक दिए थे।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Thu, 10 Apr 2025 05:51 PM (IST)
    Hero Image
    प्रीति जिंटा ने प्रियांश के साथ शेयर की तस्‍वीरें। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 22वें मुकाबले में पंजाब किंग्‍स ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को 18 रन से रौंदा था। मुल्‍लापुर में खेले गए इस मैच में कांटे की टक्‍कर देखने को मिली थी। हालांकि, अंत में बाजी पंजाब ने मारी। पंजाब के सलामी बल्‍लेबाज प्रियांश आर्य ने इस मैच में शतक ठोका था। उन्‍होंने 7 चौकों और 9 छक्‍कों की मदद से 42 गेंदों पर 103 रन ठोक दिए थे। यह उनके आईपीएल करियर का पहला शतक था। अब पंजाब किंग्‍स की मालकिन प्रीति जिंटा ने प्रियांश आर्य पर प्‍यार लुटाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रीति जिंटा ने की पोस्‍ट

    प्रीति जिंटा ने प्रियांश आर्य के लिए खास पोस्‍ट की है। इस पोस्‍ट में जिंटा ने कहा कि मैच की रात खास थी और सभी ने एक उज्ज्वल सितारे का जन्म देखा। उन्‍होंने याद किया कि कैसे वह कुछ दिनों पहले टीम के कुछ अन्य युवाओं के साथ प्रियांश से मिली थीं और उन्हें लगा कि दिल्ली का बल्लेबाज शांत, शर्मीला और विनम्र है।

    प्रीति जिंटा ने एक्‍स पर लिखा, "पिछली रात बहुत खास थी। हमने क्रिकेट का एक धमाकेदार खेल देखा, एक दिग्गज की दहाड़ और एक चमकते सितारे का जन्म! मैं कुछ दिन पहले अपने कुछ अन्य युवा खिलाड़ियों के साथ 24 वर्षीय प्रियांश आर्य से मिली थी। वह शांत, शर्मीला और विनम्र था और पूरी शाम उसने एक शब्द भी नहीं बोला।"

    आर्य ने सभी को चौंका दिया

    जिंटा ने कहा कि इस पारी के दौरान प्रियांश की प्रतिभा ने सभी को चौंका दिया और उनके आक्रामक क्रिकेट ने पूरे भारत को चौंका दिया। PBKS के मालिक ने युवा सलामी बल्लेबाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि कैसे कर्म शब्दों से ज़्यादा जोर से बोलते हैं और उन्होंने उसे मुस्कुराते और चमकते रहने के लिए कहा और उसकी मनोरंजक पारी के लिए उसे धन्यवाद दिया।

    जिंटा ने कहा, "कल रात मैं उनसे मुल्‍लापुर क्रिकेट स्टेडियम में मैच के दौरान फिर से मिली। इस बार उनकी प्रतिभा ने सबको चौंका दिया और उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली ने न केवल मुझे बल्कि पूरे भारत को चौंका दिया। उन्होंने 42 गेंदों पर 103 रन बनाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया।"

    बॉलीवुड एक्‍ट्रेस ने लिखा, "प्रियांश आर्या, आप पर बहुत गर्व है। आप इस बात का एक शानदार उदाहरण हैं कि कैसे काम शब्दों से ज्‍यादा जोर से बोलते हैं। मुस्कुराते और चमकते रहिए और न केवल मेरा बल्कि खेल देखने आए सभी लोगों का मनोरंजन करने के लिए धन्यवाद। मैदान पर और मैदान के बाहर कई और यादगार पलों के लिए शुभकामनाएं।"

    ये भी पढ़ें: IPL के सबसे सफल कप्‍तान हैं MS Dhoni, आंकड़ों में आसपास भी नहीं है कोई कैप्‍टन